Logo
J&K Terror Attacks: गृहमंत्री अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, भारतीय सेना, सीआरपीएफ के आला अधिकारी और अन्य शामिल होंगे।

J&K Terror Attacks: जम्मू-कश्मीर में पिछले एक हफ्ते में हुई आतंकी वारदातों के बाद केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार (16 जून) को एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, भारतीय सेना, सीआरपीएफ के आला अधिकारी और अन्य शामिल होंगे।

रियासी अटैक के बाद शाह ने की थी रिव्यू मीटिंग
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गृह मंत्री शाह को पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर रियासी में हमले समेत कई आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी। अब उन्होंने 16 जून को उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई है।

पीएम मोदी की भी हालात पर बारीक नजर 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को नए सिरे से दुरुस्त करने की बात कही थी। दो दिन पहले इटली रवाना होने से पहले उन्होंने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर एक रिव्यू मीटिंग की थी। इसमें गृहमंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल, एलजी मनोज सिन्हा समेत अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल हुए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सुरक्षाबलों का फुल स्पैक्ट्रम तैनात करने का सुझाव दिया था।

रविवार के बाद से 4 बड़े आतंकी हमले हुए
पिछले चार दिनों में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार जगहों पर आतंकियों ने हमले किए थे, जिनमें 6 तीर्थयात्री मारे गए और कठुआ में एनकाउंटर के दौरान एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया था। वहीं, 7 सुरक्षाकर्मी और कई अन्य घायल हो गए। कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था।

5379487