'पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश': अमृतसर मंदिर पर बम विस्फोट के बाद CM भगवंत ने क्यों कहा ऐसा...देखें Video

Amritsar Bomb Blast
X
Amritsar Bomb Blast
Amritsar Bomb Blast: पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार (14 मार्च) की रात बड़ा धमाका हुआ। खंडवाला स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड फेंककर हमला बोला। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।

Amritsar Bomb Blast: पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार (14 मार्च) की रात बड़ा धमाका हुआ। खंडवाला स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड फेंककर हमला बोला। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में बाइक सवार युवक मंदिर पर हमला करते साफ दिख रहे हैं। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे हमलों के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है।

जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात 12:35 बजे दो युवक बाइक पर आए। हाथ में झंडा था। दोनों कुछ देर तक मंदिर के बाहर खड़े रहे। फिर मंदिर की पहली मंजिल पर बम जैसी वस्तु फेंककर भागे। कुछ देर बाद मंदिर में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई।

बाल-बाल बचे पुजारी
मंदिर के पुजारी मुरारी लाल शर्मा अंदर सो रहे थे। शुक्र है पुजारी बाल-बाल बच गया। पुजारी ने छेहर्टा थाना पुलिस को जानकारी दी। धमाके से मंदिर की पहली मंजिल का बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

'अपनी जिंदगी बर्बाद न करें​'​​​​​​
अमृतसर के कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने कहा कि हमें रात 2 बजे सूचना मिली। हम तुरंत मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाया। हमने सीसीटीवी चेक किए और आस-पास के लोगों से बात की। पाकिस्तान की आईएसआई समय समय पर हमारे युवाओं को पंजाब में अशांति फैलाने के लिए बहकाती है। हम कुछ ही दिनों में इस मामले का पता लगा लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि अपनी जिन्दगी बर्बाद न करें... हम जल्द ही दोषियों को पकड़ लेंगे।

पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश
मंदिर पर हमले पर की घटना को लेकर सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में शांति भंग करने की हमेशा कई कोशिशें समय-समय पर होती रहती हैं। ड्रग्स, गैंगस्टर, जबरन वसूली इसी का हिस्सा हैं। दूसरे राज्यों में होली के त्योहार के दौरान पुलिस को जुलूसों के दौरान लाठीचार्ज करना पड़ता लेकिन पंजाब में ऐसी चीजें नहीं होती। पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है। पंजाब लॉ एंड ऑर्डर के लिहाज से पूरी तरह सेफ हैं। पाकिस्तान से ड्रोन आ रहे हैं। पाकिस्तान की कोशिश है और ये कोशिशें पहले भी होती रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story