Logo

Andhra Pradesh firecracker factory explosion: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार (13 अप्रैल) दोपहर विस्फोट हुआ। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह दुर्घटना दोपहर लगभग 12:45 बजे हुई। शुरुआती जांच के मुताबिक फैक्ट्री में अचानक आग लगने के बाद विस्फोट हुआ, जिससे मजदूर फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गईं।

सीएम ने जांच के आदेश दिए
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राज्य के गृह मंत्री वी. अनीता ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और घायलों का इलाज चल रहा है। इस घटना पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों को 5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा भी की है।

कैसे हुआ हादसा?
अभी तक आग लगने का सटीक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि गर्मी या शॉर्ट सर्किट के कारण ऐसा हुआ होगा। पिछले कुछ वर्षों में ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं, जिससे सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग?
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह फैक्ट्री कई सालों से चल रही थी, लेकिन अनियमित तरीके से संचालित हो रही थी। उन्होंने प्रशासन से ऐसे फैक्ट्रियों पर सख्त निगरानी की मांग की है।