Indian UAV in Pakistan:भारतीय सेना का एक मिनी UAV (Unmanned Aerial Vehicle) शुक्रवार, 23 अगस्त को पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गया। सुबह करीब 9:25 बजे एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान ऐसा हुआ। ड्रोन ऑपरेट कर रहे इंडियन आर्मी से इसका कंट्रोल छूट गया। इसके बाद यह यूएवी पाकिस्तान के निकियल सेक्टर पहुंच गया। यह क्षेत्र भारतीय भिंबर गली सेक्टर के ठीक सामने है। सेना ने कहा है कि यह घटना UAV में आई तकनीकी खराबी के कारण हुई। इस घटना के बाद सेना ने तुरंत एक्शन लिया। पाकिस्तान से ड्रोन वापस लौटाने के लिए कहा है।
पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन को किया बरामद (Pak Troops UAV Recovery)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने इस UAV को अपने क्षेत्र में बरामद कर लिया है। यूएवी ( UAV) भारतीय सीमा के भीतर एक प्रशिक्षण मिशन पर था, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण यह नियंत्रण से बाहर हो गया और पाकिस्तान की ओर बहक गया। इस घटना के बाद भारतीय सेना ने हॉटलाइन संदेश के जरिए पाकिस्तानी सेना से संपर्क किया है।
At 9.25 am, a Mini UAV on a training mission well within the Indian Territory lost control due to a technical malfunction and drifted into the Nikial Sector of Pakistan opposite our Bhimber Gali Sector. As per media inputs, Pak troops have recovered the same. A hotline message… pic.twitter.com/5zBzvPJkIL
— ANI (@ANI) August 23, 2024
हॉटलाइन संदेश के जरिए UAV की वापसी की मांग
घटना के तुरंत बाद, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को एक हॉटलाइन संदेश (India Pakistan Hotline) भेजा। इस हॉटलाइन मैसेज में UAV को वापस लौटाने की मांग की गई है। सेना के मुताबिक, यह संदेश दोनों देशों के बीच सुरक्षा और सहयोग के मद्देनजर भेजा गया है। आम तौर पर इंडियन और पाकिस्तान आर्मी आपस में बातचीत करने के लिए हॉटलाइन मैसेजिंग का ही इस्तेमाल करती है।
तकनीकी खराबी के कारण UAV हुआ अनियंत्रित
भारतीय सेना ने बताया कि UAV में अचानक तकनीकी खराबी (Drone Technical Issue) आई, जिससे यह अनियंत्रित हो गया। यह घटना भारतीय क्षेत्र के भीतर शुरू हुई थी, लेकिन खराबी के कारण UAV पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गया। सेना ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए हैं।
भारतीय सेना ने सुरक्षा का रख रही ध्यान
इस घटना के बावजूद, भारतीय सेना अपने सुरक्षा मिशनों (Indian Army Mission) को लेकर पूरी तरह सतर्क है।सेना ने यह साफ किया है कि इस प्रकार की तकनीकी समस्याओं को रोकने के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं। यह घटना एक रिमाइंडर है कि सुरक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की चूक से बचने के लिए और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। ऐसी घटनाएं भारत और पाकिस्तान के संबंधों (India Pakistan Relation) पर भी असर डाल सकती है। भारतीय सेना ने इस मामले को शांतिपूर्वक हल करने के लिए हॉटलाइन मैसेज भेजा है। इस घटना से दोनों देशों के बीच सहयोग और संवाद को बढ़ावा मिल सकता है।