Himanata Biswa Sarma Promises: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार, 14 मई को उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली में भाजपा सांसद मनोज तिवारी और हर्ष मल्होत्रा के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने काशी-मथुरा और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के लिए बड़ा बयान दिया।
हिमंत ने कहा कि जब भाजपा को 300 सीटें मिलीं तो उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनाया। अगर इस चुनाव में भाजपा को 400 सीटें मिलीं तो ज्ञानवापी में शिवालय होगा। मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoJK) को भारत में शामिल किया जाएगा।
कांग्रेस के शासन में पीओके पर नहीं होती बात
असम सीएम ने कहा कि आगे कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर संसद में कोई चर्चा नहीं होती थी। जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, तो हमें बताया गया था कि एक कश्मीर भारत में है और दूसरा पाकिस्तान में। हमारी संसद में कभी इस पर चर्चा नहीं हुई कि पाकिस्तान ने 'कब्जे वाले कश्मीर' पर कब्जा कर लिया है, यह वास्तव में हमारा है। अभी, पीओके में आंदोलन हो रहा है। हर दिन लोग भारतीय तिरंगे को हाथ में लेकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, अगर मोदी जी को 400 सीटें मिलती हैं तो पीओके भी भारत का हो जाएगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है।
आरक्षण को मजबूत कर रही भाजपा
असम के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण को और अधिक मजबूती देने के लिए काम कर रही है। पीएम मोदी खुद ओबीसी वर्ग से आते हैं। बीजेपी 10 साल से सत्ता में है। हमारी सरकार आरक्षण को और मजबूती देने के लिए काम कर रही है। कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म कर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है, जो उन्होंने कर्नाटक में शुरू भी कर दिया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- पीओके भारत का था और रहेगा
असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शनों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी मंगलवार को प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि पीओके भारत का रहा है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि पीओके में लोग अपनी स्थिति की तुलना जम्मू कश्मीर के लोगों से कर रहे होंगे।
दरअसल, बिजली बिल में बढ़ोत्तरी, आटे पर सब्सिडी आदि मांगों को लेकर पीओके में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सोमवार को अवैध रूप से पीओजेके में तैनात पाकिस्तान पैरामिलिट्री रेंजर्स ने कई प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की, जिसमें दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि हताहतों की संख्या काफी अधिक है।