विधानसभा उपचुनाव का परिणाम कल: अमरवाड़ा में 20 चरणों में होगी वोटों की गिनती, 10 जुलाई को 13 सीटों पर हुआ था मतदान

Amarwara by-election 2024
X
Amarwara by-election 2024
Amarwara Assembly by-election result: मध्यप्रदेश के अमरवाड़ा और बिहार के रूपौली समेत 13 विधानसभा सीटों में 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। शनिवार, 13 जुलाई को यहां सुबह 8 बजे मतगणना होगी। इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Amarwara Assembly by-election result: मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा और बिहार के रूपौली सहित देशभर में 13 विधानसभा सीटों में 10 जुलाई को उपचुनाव हुए। शनिवार, 13 मई को मतगणना व परिणामों की घोषण होनी है। चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए पुख्ता इंतजाम का दावा किया है। अमरवाड़ा के वोटों की गिनती छिंदवाड़ा पीजी कॉलेज में होगी।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने बताया, अमरवाड़ा विधनसभा उपचुनाव की मतगणना शनिवार, 13 जुलाई को सुबह 8 बजे शुरू होगी। छिंदवाड़ा के पीजी कॉलेज भवन में इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी को सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

332 बूथों की वोट गिनने 17 टेबल्स
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 332 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। जहां मतदाताओं द्वारा ईव्हीएम में डाले गये मतों की गणना के लिए 17 टेबल्स एवं पोस्टल बैलेटस् की मतगणना के लिए 4 टेबलें लगाई जाएंगी। मतगणना लगभग 20 राउंडस् में सम्पन्न कराई जाएगी। प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाईजर, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग स्टॉफ तथा माइक्रो ऑर्ब्जवर रहेगा। यानी 75 कर्मचारी मतगणना कराएंगे।

मतगणना स्थल त्रि-स्तरीय सुरक्षा
मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर पर प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना कर्मियों का त्रि-स्तरीय रेण्डमाईजेशन होगा। प्रथम एवं द्वितीय स्तर का रेण्डमाईजेशन हो चुका है। तृतीय रेण्डमाईजेशन 13 जुलाई को सुबह 5 बजे किया जायेगा।

मतगणना हॉल में ले जा सकेंगे यह सामग्री
मतगणना हॉल में पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना एजेंट अपने साथ कोरा कागज, फार्म 17 सी भाग-1 की प्रति, ईवीएम-वीवीपैट की सूची और पेन-पेंसिल ले जा सकेंगे

यह सामग्री प्रतिबंधित
मतगणना हॉल में मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा प्रतिबंधित है। आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर जो ईटीपीबीएमएस/इनकोर से जुडे हैं, वह केवल ईटीपीबीएमएस/इनकोर ओपन करने के लिए ओटीपी के लिए मोबाइल ले जा सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story