सैफ अली खान पर हमला: कुमार विश्वास के बयान पर मचा बवाल, गिरफ्तारी की उठी मांग; जानें क्या है वजह

Kumar Vishwas, Attack on Saif Ali Khan: demand to arrest Kumar Vishwas over statement on actors son
X
सैफ पर हुए हमले के बाद देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास को गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी है।
Kumar Vishwas: सैफ पर हुए हमले के बाद देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास को गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी है। जानें कुमार विश्वास के किस बयान पर मचा हंगामा।

Kumar Vishwas: मुंबई के बांद्रा इलाके में सैफ अली खान पर हुए हमले ने देश को झकझोर के रख दिया है। इस हमले में सैफ को गंभीर चोटें आईं लेकिन फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है। सैफ पर हुए हमले के बाद देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास को गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया यूजर्स हाल ही में कुमार विश्वास की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #Arrestkumarvishwas ट्रेंड हो रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और क्यों हो रही है कुमार विश्वास की गिरफ्तारी की मांग।

कुमार विश्वास ने क्या कहा, जिसे सैफ से जोड़ा जा रहा?
कुमार विश्वास ने हाल ही में एक कवि सम्मेलन के दौरान बिना नाम लिए सैफ अली खान पर तंज कसा था। कुमार विश्वास ने कहा था कि मुझे पता है कि यह टिप्पणियां रिकॉर्ड करने के लिए लोग बैठे हैं। लेकिन मैं कह दूं। मायानगरी में बैठने वाले लोगों को यह समझना होगा कि देश क्या चाहता है। अब ये चलेगा नहीं। लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हिरोइन और हीरो हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से जो औलाद होगी उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी पर रखोगे, ये चलेगा नहीं। इतने नाम पड़े हैं कुछ भी रख लेते। तुमको एक ही नाम मिला। जिस बदतमीज लंगड़े आदमी ने हमारे देश में आकर माता-बहनों के साथ दुष्कर्म किया, तुम उसके नाम पर प्यारे से बच्चे का नाम रखोगे। ये नहीं चलेगा।

पहले भी सेलिब्रिटीज को निशाने पर लेते रहें हैं कुमार
कुमार विश्वास के इस बयान के क्लीप को सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रहे हैं। कुमार विश्वास काे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब कुमार विश्वास ने फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों पर निशाना साधा है। इससे पहले कुमार विश्वास ने मेरठ के कवि सम्मेलन में रामायाण को लेकर बयान दिया था। कुमार विश्वास ने कहा था कि अपने बच्चों को रामाण भी पढ़ाएं। ऐसा नहीं हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, लेकिन आपके घर की श्रीलक्ष्मी को काेई और उठाकर ले जाए। कुमार विश्वास के इस बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा के फैन्स नाराजगी जाहिर की थी। बाद में कुमार विश्वास को सफाई देनी पड़ी थी।

AIMIM प्रवक्ता वकार ने कुमार विश्वास पर साधा निशाना
कुमार विश्वास के बिना नाम लिए तैमूर और जेह के नामों पर तंज कसने को लेकर AIMIM नेता सैयद वसीम वकार ने भी नाराजगी जाहिर की है। AIMIM प्रवक्ता असीम वकार ने कहा कि महाराष्ट्र के वीवीआईपी इलाके में इस तरह की घटना हैरान करने वाली है। वकार ने कहा कि हाल ही में कुमार विश्वास ने सैफ अली खान को लेकर एक भड़काऊ भाषण दिया था। ऐसे में इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि कहीं कुमार विश्वास के नफरती बयान से प्रेरित होकर ही किसी अपराधी ने इस वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है। असीम वकार ने दावा किया कि कुमार विश्वास ने न केवल सैफ के परिवार बल्कि सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल को लेकर भी नफरती बयान दिए हैं। वकार ने महाराष्ट्र सरकार से सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल और शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की।

मामले की जांच जारी, सैफ के घर के बाहर सुरक्षा चाक-चौबंद
महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घर की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक जाने में कुछ समय लगेगा। वहीं, सैफ अली खान का इलाज जारी है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इस बीच शुक्रवार को बांद्रा पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। यह संदिग्ध सैफ के घर के सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से भागते नजर आ रहे संदिग्ध की कद काठी का है। बांद्रा पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story