Dowry Case: बेंगलुरु के 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या (Atul Subhash Suicide Case) के बाद उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा और साले अनुराग को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन बिहार के समस्तीपुर में रहने वाले अतुल के पिता पवन कुमार मोदी ने इस मामले में अपने 4 साल के पोते की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है।
'बेटा तो रहा नहीं, पोते से ही मिलवा दो'
पवन कुमार मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "हमें नहीं पता कि निकिता ने हमारे पोते को कहां रखा है। क्या वह जिंदा है या उसकी हत्या हो चुकी है? हमें कुछ नहीं पता। मेरा पोता हमारे पास होना चाहिए।" उन्होंने बताया कि उनका पोता 2020 में पैदा हुआ था और 2021 में अतुल और निकिता अलग हो गए थे। उन्होंने कहा, "मैंने अपने पोते को कभी अपनी गोद में नहीं लिया। उसे सिर्फ वीडियो कॉल पर देखा है। अब बेटा तो रहा नहीं, पोते से ही मिलवा दो।"
निकिता, उसकी मां और भाई गिरफ्तार
अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी मां और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वे 14 दिन की हिरासत में हैं। मामले का चौथा आरोपी, निकिता का मामा सुशील अब भी फरार है। इस गिरफ्तारी पर पवन मोदी ने कहा- "मैं पुलिस और कानून व्यवस्था का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने आरोपियों को पकड़ा। लेकिन हमारा सबसे बड़ा सवाल है, मेरा पोता कहां है? मोदी परिवार ने अतुल की अस्थियों का विसर्जन नहीं किया है। हम धार्मिक हैं, लेकिन जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, हम उसकी अस्थियां विसर्जित नहीं करेंगे।"
अतुल के आरोप और सुसाइड नोट के खुलासे
- अतुल सुभाष ने अपने 24 पन्नों के सुसाइड नोट में अपनी पत्नी निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और मामा सुशील पर मानसिक उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया है। अतुल ने लिखा कि निकिता ने झूठे मामलों के जरिए ₹3 करोड़ की मांग की और अदालत ने ₹80,000 मासिक भरण-पोषण का आदेश दिया, लेकिन निकिता ₹2 लाख चाहती थी।
- अतुल ने न्यायपालिका पर भी सवाल उठाते हुए लिखा- "न्याय प्रणाली महिलाओं के पक्ष में झुकी हुई है। जितना मैं मेहनत करता हूं, उतना ही मुझे और मेरे परिवार को प्रताड़ित किया जाता है। मेरे जाने के बाद मेरे परिवार को अब कोई परेशान नहीं करेगा।"
ये भी पढ़ें... एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, सास और साला गिरफ्तार, खुदकुशी के लिए उकसाने का है आरोप
न्यायपालिका पर गंभीर आरोप मढ़े
अतुल के पिता पवन मोदी ने आरोप लगाया कि जौनपुर फैमिली कोर्ट की एक महिला जज ने रिश्वत मांगी थी। उन्होंने कहा, "मेरा बेटा कभी रिश्वत नहीं देता। वह जुर्माना देने को तैयार था, लेकिन रिश्वत नहीं।"
अतुल के पिता की पीएम मोदी और योगी से गुहार
पवन मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से अपील की है कि उनके पोते को ढूंढने में मदद करें। उन्होंने कहा, "एक दादा के लिए उसका पोता, बेटे से भी ज्यादा प्यारा होता है।" अतुल के परिवार ने न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही है। इस घटना ने समाज में महिलाओं के खिलाफ कानूनों के कथित दुरुपयोग और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर भी सवाल खड़े किए हैं।