Logo
Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पकड़े गए मुख्य आरोपी शिव कुमार ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई का नाम सामने आया है।

Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के वरिष्ठ NCP नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस में पकड़े गए मुख्य आरोपी शिवा कुमार गौतम ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार इस आरोपी ने बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने उसे बाबा सिद्दीकी की हत्या करने का ऑर्डर दिया था। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शिव कुमार ने फरार होने का तरीका भी बताया। पुलिस अब इस बयान से हत्याकांड की गहराई तक जाने की कोशिश में लगी है। 

साजिश में आया अनमोल बिश्नोई का नाम
पूछताछ में शिवा कुमार ने बताया कि अनमोल बिश्नोई ने उसे 66 वर्षीय एनसीपी नेता सिद्दीकी या उनके बेटे जीशान को मारने के लिए कहा था। 12 अक्टूबर को मुंबई में तीन शूटरों ने मिलकर सिद्दीकी को गोली मार दी थी। हालांकि, दूसरे दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे, लेकिन शिवा कुमार फरार था। पुलिस का मानना है कि इस हत्या के पीछे अनमोल बिश्नोई का बड़ा हाथ है, जो इस वक्त कनाडा में रह रहा है।

मौके से फरार होने की कहानी बताई
शिव कुमार ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसने भीड़ में घुलने मिलने के लिए कपड़े बदल लिए थे। फिर ऑटो से कुर्ला पहुंचा और लोकल ट्रेन से ठाणे निकल गया। यहां से पुणे जाकर उसने अपना फोन फेंक दिया और सात दिन वहां छिपा रहा। इसके बाद वह यूपी के झांसी और फिर लखनऊ गया। लखनऊ में उसने नया मोबाइल खरीदा और अपने साथियों से संपर्क साधा। 

बहराइच में छुपा था शिवा कुमार
शिव कुमार अपने गृह नगर बहराइच पहुंचा, जहां उसके साथियों ने उसे सुरक्षित ठिकाना मुहैया कराया था। पुलिस ने शिवा कुमार के 45 करीबी लोगों पर नजर रखी थी, जिनमें शिवा के परिवार के लोग और उसके रिश्तेदार शामिल थे। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि चार लोग लगातार शिवा के संपर्क में थे। आखिरकार, पुलिस ने जाल बिछाया और बहराइच के नानपारा इलाके से मुख्य आरोपी को धर दबोचा।

बिश्नोई समुदाय की धार्मिक भावना थी हत्या की वजह?
पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या की असली वजह बाबा सिद्दीकी का अभिनेता सलमान खान से करीबी रिश्ता हो सकता है। बिश्नोई समुदाय के लोग सलमान खान से नाराज बताए जा रहे हैं, क्योंकि खान ने 20 साल पहले काले हिरण का शिकार किया था, जिसे बिश्नोई समुदाय पवित्र मानता है। लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथी इस हत्या के जरिए सलमान को संदेश देना चाहते थे।

पुलिस के हाथ लगे कई अहम सुराग
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि अनमोल बिश्नोई ने शिव कुमार को इस हत्या को धर्म और समाज के लिए जरूरी बताया था। पुलिस ने शिव कुमार से मिले बयानों को गहराई से जांचा है और कुछ और अहम सुरागों पर काम कर रही है। अब पुलिस इस मामले में अनमोल बिश्नोई तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जो इस वक्त एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है।

5379487