Bageshwar Dham Pt Dhirendra Shastri Death Threat: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बिहार के एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी। उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर बागेश्वर बाबा से 10 लाख रुपए की डिमांड की। न देने पर जान से मारने की बात कही। यह धमकी उसने ईमेल के जरिए दी। फिलहाल पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार कर लिया है।
छतरपुर पुलिस ने आरोपी को सीबीआइ व इंटरपोल की मदद से ट्रेप करके गिरफ्तार किया है। आरोपी कंप्यूटर का जानकार है, हालांकि उसका बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है, उसने रुपए ऐंठने के लिए बिश्नोई के नाम के फर्जी मेल आइडी से बागेश्वर धाम की ऑफिशियल आइडी पर 19 अक्टूबर 2023 को धमकी भरा मेल भेजा था।
पुलिस ने CBI और इंटरपोल की ली मदद
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी ने बताया कि नालंदा निवासी 25 वर्षीय आरोपी बीच-बीच में झांसी आता रहता था। इसी दौरान उसे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में पता चला। आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मेल आइडी बनाई और बागेश्वर धाम की ऑफिशियल आइडी पर पीठाधीश्वर शास्त्री से 10 लाख रुपए की मांग की। रुपए न देने पर हत्या करने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने गोपनीयता रखी और सीबीआई के जरिए इंटरपोल की मदद ली और आरोपी आकाश शर्मा को ट्रेस किया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर छतरपुर ले आई है। आरोपी के खिलाफ आइपीसी धारा 387 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
जानिए मेल में क्या लिखा था?
बाबा प्रणाम, बाबा आप तो जानते ही होंगे हमें, क्योंकि आप बाबा जो हैं। अगर नहीं पता तो गूगल पर सर्च करना लॉरेंस बिश्नोई, आपको सब जानकारी मिल जाएगी, वैसे ये मेल इसलिए किया है कि आप इतने लोगों से लूटकर कमा रहे हो तो हमें थोड़े से रुपए 10 लाख दे दो। अगर आप नहीं देंगे तो आप का गेम बजा देंगे। आप सोचो कि आप को क्या करना है, 10 लाख या जान देनी है। अगर कल सुबह तक रिप्लाई नहीं आया तो शनिवार के बाद आप का बुरा टाइम शुरू हो जाएगा।