Bank Holiday: मार्च का महीना हर साल आयकर एवं बैंकिंग कामकाज के लिहाज से सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। लेकिन कई तीज त्योहारों के कारण इस साल मार्च में 14 दिन बैंकों की छुट्टी (Bank Holiday) है। ऐसे में अगर आपने समय रहते जरूरी कामकाज नहीं निपटाए तो आर्थिक रूप से नुकसान झेलना पड़ सकता है। पिछली 23, 24 (शनिवार-रविवार) और 25 मार्च को होली के दिन बैंकों की छुट्टी रही। अब 31 मार्च से पहले आवश्यक कार्य निपटाने के लिए सिर्फ 26, 27, 28, 30 मार्च का ही दिन शेष है। 29 को बैंकों में गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी। हालांकि, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने फाइनेंशियल क्लोजिंग को देखते हुए रविवार 31 मार्च को सामान्य रूप से बैंक खोलने का निर्देश जारी किया है।
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-2024 में प्राप्तियों और भुगतान से जुड़े सरकारी कार्यों का हिसाब-किताब करने के लिए 31 मार्च, 2024 (रविवार) को बैंक शाखाएं खोलने का आग्रह किया है। इसके लिए रिज़र्व बैंक ने 21 मार्च को एक अधिसूचना जारी किया है। करदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने कुछ बैंकों को लिस्ट किया है।
घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी बैंक अवकाश सूची में कामकाज से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है। ऐसे में अगर आप केवायसी, लोन, जमा या डॉक्यूमेंट लेने बैंक जाने वाले हैं तो एक बार छुट्टियों की डिटेल जरूर चेक कर लीजिए। आरबीआई की लिस्ट में पांच रविवार और दो शनिवारों की छुट्टी भी शामिल है। अलग-अलग राज्यों के त्योहारों और प्रमुख दिवस/जयंती के हिसाब से बैंक अवकाश रखे जाते हैं।
मार्च में कब-कब बैंकों की छुट्टी (Bank Holiday In March 2024)
1 मार्च 2024: चापचर कुट के कारण आइजोल में बैंक अवकाश।
3 मार्च 2024: रविवार के कारण सार्वजनिक छुट्टी।
8 मार्च 2024: महा शिवरात्रि के चलते लखनऊ, मुंबई, भोपाल, भुवनेश्वर, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, देहरादून और कोच्चि में बैंक बंद रहे।
9 मार्च 2024: दूसरे शनिवार के कारण बैंक हॉलिडे
10 मार्च 2024: रविवार के चलते देशभर में छुट्टी रही।
17 मार्च 2024: रविवार के कारण सार्वजनिक छुट्टी।
22 मार्च 2024: बिहार दिवस के चलते पटना में बैंक अवकाश।
23 मार्च 2024: महीने का चौथा शनिवार, बैंक बंद रहेंगे।
24 मार्च 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
25 मार्च 2024: होली के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
26 मार्च 2024: याओसांग डे के कारण भोपाल, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
29 मार्च 2024: गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला, और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।
31 मार्च 2024: देशभर में रविवार को बैंकों में छुट्टी रहेगी। (हालांकि, RBI ने कुछ बैंकों को ओपन रहने के लिए निर्देश दिया है)
बैंक बंद हैं तो ऑनलाइन बैंकिंग यूज करें
हालांकि, इस दौरान ग्राहक बैंकों की ऑनलाइन सर्विस जैसे कि UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग यूज कर सकते हैं, ताकि बैंक बंद रहने के चलते किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। लेकिन छुट्टियों की वजह से चेकबुक, पासबुक और केवायसी जैसे काम लटक सकते हैं।