Logo
Terrorist killed Video: बारामूला में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन का ड्रोन फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में एक आतंकी भागता हुआ नजर आ रहा है। देखें Video

Terrorist  killed Video: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। रातभर चले ऑपरेशन के बाद, शनिवार को तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन को सेना के अधिकारियों ने बड़ी सफलता करार दिया है। ड्रोन से ली गई फुटेज में एक आतंकी को गोलाबारी के बीच एक इमारत से भागते हुए देखा गया, जिसे सुरक्षा बलों ने तुरंत मार गिराया।

रातभर चली मुठभेड़ में आतंकियों को किया गया ढेर
शनिवार को बारामुला के चक तप्पर क्रेरी इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे सेना की 10 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर संजय कन्नोथ ने इस मुठभेड़ को बड़ी सफलता बताया। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ट्रेनिंग मिली थी।

ड्रोन फुटेज में कैद हुआ भागने की कोशिश करता आतंकी
सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल किया। फुटेज में दिखा कि एक आतंकी इमारत से निकलते हुए भागने की कोशिश कर रहा था। वह अपने असॉल्ट राइफल से गोलीबारी कर रहा था। सुरक्षा बलों की फायरिंग से आतंकी जमीन पर गिर गया और थोड़ी दूरी तक रेंगने के बाद वहीं ढेर हो गया। इमारत की दीवारों पर गोलियों के निशान और उड़ती हुई धूल इस मुठभेड़ की गवाही दे रही थी।

ऑपरेशन में नागरिकों को नहीं पहुंचा नुकसान
ब्रिगेडियर कन्नोथ ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने एक पुरानी इमारत में छिपकर गोलीबारी की। सेना ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए जवाबी कार्रवाई की। खास बात यह रही कि ऑपरेशन में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा और संपत्ति का भी कोई नुकसान नहीं हुआ। ऑपरेशन पूरी तरह से पेशेवर तरीके से चलाया गया।

सेना को मिली बड़ी सफलता
बारामुला ऑपरेशन को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब हाल के दिनों में घाटी में सुरक्षा बलों को कई नुकसान उठाने पड़े हैं। इस ऑपरेशन में तीन "कट्टर" आतंकियों को मार गिराया गया, जिससे सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा हुआ है। इसी दौरान कुपवाड़ा में एक अलग मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। सेना ने आतंकियों का पीछा करते हुए इस इलाके को घेर लिया था। इस मुठभेड़ में भी सुरक्षा बलों ने आतंकियों को कड़ी टक्कर दी, हालांकि इस मुठभेड़ में हमारे दो सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए।

5379487