Bengaluru Lok Sabha Election: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप सभी को नाज होगा। साथ ही यह वीडियो उन लोगों के लिए नजीर है, जो मतदान के दिन को छुट्टी का दिन मानकर घर में सोते हैं। बेंगलुरु की 78 वर्षीय महिला कलावती अस्पताल में भर्ती थीं। उनके मन में बस एक ही सवाल कौंध रहा था कि वोट कैसे जाऊं। उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की परिवार के साथ अस्पताल प्रशासन का आगे आया।
अस्पताल प्रबंधन ने कलावती को अस्पताल से मतदान केंद्र तक पहुंचाने का इंतजाम किया। उन्हें एंबुलेंस से जयनगर मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया। इसके बाद स्ट्रेचर पर लेटे-लेटे उन्होंने मतदान केंद्र के भीतर पहुंचकर अपना वोट डाला। ऑक्सीजन मास्क भी लगा था।
Watch Video...
78-year-old Kalavathi admitted in a hospital in Bengaluru in the recovery room, she expressed her wish to exercise her voting rights. She was delighted when the medical team came forward to support her to participate in the democratic process. Assisted by the nursing team,… pic.twitter.com/H0XXfpMOqX
— Pinky Rajpurohit 🇮🇳 (@Madrassan_Pinky) April 26, 2024
क्या थी कलावती को समस्या?
दरअसल, शुक्रवार, 26 अप्रैल को कर्नाटक समेत देश के 13 राज्यों में दूसरे फेज की वोटिंग है। कुछ दिन पहले से कलावती खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों के मुताबिक, जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब उनका ऑक्सीजन लेवल 80% था। आमतौर पर 95% या इससे अधिक ऑक्सीजन लेवल को ठीक माना जाता है। जांच के बाद उन्हें निमोनिया का पता चला।
जयनगर के मणिपाल अस्पताल के डॉक्टर अरविंदा जीएम ने उनका इलाज शुरू किया और उन्हें ऑक्सीजन थेरेपी, इनहेलेशन, एंटीवायरल दवाएं और सहायक देखभाल के साथ एंटीबायोटिक दवाएं दीं। जैसे ही उनकी स्वास्थ्य स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हुआ और उन्हें रिकवरी रूम में शिफ्ट कर दिया गया। शुक्रवार को कलावती ने अपना वोट डालने की इच्छा व्यक्त की।
नर्सिंग टीम ने पूरी की इच्छा
जब मेडिकल टीम लोकतांत्रिक उत्सव में हिस्सा लेने के उनके फैसले का समर्थन करने के लिए आगे आई तो उन्हें खुशी हुई। नर्सिंग टीम की सहायता से उन्हें स्ट्रेचर पर वोट डालने के लिए जयनगर निर्वाचन क्षेत्र में ले जाया गया। उन्हें देखकर हर कोई हैरान था।