आगरा, अमृतसर और पहलगाम..: कन्याकुमारी से कश्मीर तक तीर्थदर्शन कराएगी रेलवे की स्पेशल ट्रेन; किराए पर बंपर छूट

Bharat gaurav Tourist Train
X
Bharat gaurav Tourist Train
दक्षिण रेलवे ने चेन्नई (कन्याकुमारी) से कश्मीर के लिए विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह 15 दिवसीय यात्रा 2 अप्रैल से शुरू होगी।

Bharat Gaurav Yojana: गर्मी की छुट्टियों में यदि आप भी भारत भ्रमण करने का प्लान बना रहे हैं तो भारत गौरव पर्यटक ट्रेन बेहतर विकल्प हो सकती है। इंडियन रेलवे ने देश के विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनें शुरू की है।

हाल ही में रेलवे ने चेन्नई से कश्मीर के लिए विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 2 अप्रैल को चेन्नई से रवाना होगी। 15 दिन की यात्रा में अमृतसर, आगरा, दिल्ली और कश्मीर के विभिन्न पर्यटन स्थलों के दर्शन कराएगी।

यात्रा विवरण

  • प्रारंभ तिथि: 2 अप्रैल 2025
  • यात्रा अवधि: 15 दिन

प्रमुख पर्यटन/तीर्थ स्थल

  • आगरा: ताजमहल, फतेहपुर सीकरी
  • दिल्ली: प्रमुख ऐतिहासिक स्थल
  • अमृतसर: स्वर्ण मंदिर
  • कश्मीर: पहलगाम आदि

पर्यटकों को मिलेंगी यह सुविधाएं
यात्रा के दौरान पर्यटकों के लिए भोजन-पानी और ठहरने की बेहतर व्यवस्था रहेगी। पर्यटक यात्रा के दौरान भारी सामान ट्रेन में सुरक्षित छोड़ सकेंगे। छोटे बैग और शटल वैन के साथ उन्हें बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। रात के ठहराने के लिए होटलों में रूम उपलब्ध कराए जाएंगे। पर्यटकों को ट्रेन में शाकाहारी दक्षिण भारतीय भोजन परोसा जाएगा।

किराये पर 33 फीसदी की छूट
भारत गौरव योजना के तहत इस ट्रेन का संचालन दक्षिण रेलवे और साउथ स्टार रेल द्वारा किया जाना है। भोजन, पानी और होटल जैसी जरूरी सुविधाएं भी साउथ स्टार द्वारा की उपलब्ध कराई जाएंगी। रेलवे की ओर से पर्यटकों को इस यात्रा पैकेज में 33 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है। सब्सिडी के साथ प्रति यात्री किराया 50,000 रुपए से 65,500 रुपए के बीच है।

ऐसे करें बुकिंग
आईआरसीटीसी और साउथ स्टार रेल द्वारा पीपीपी मॉडल पर शुरू की गई इस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। पर्यटक आफिशियल वेबसाइट www.tourtimes.in पर जा ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इंटरनेट फ्रेंडली नहीं हैं तो 7305858585 पर कॉल करके भी सीट बुक की जा सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story