बिहार पॉलिटकल ड्रामा: नीतीश ने कहा था- मर जाना कबूल है...अमित शाह ने दरवाजे बंद करने का किया था ऐलान...पुराना वीडियो वायरल

Bihar Political Drama:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से यूटर्न मोड में हैं। नीतीश कुमार रविवार को लालू प्रसाद की पार्टी RJD के साथ नाता तोड़कर BJP में की अगुवाई वाली NDA गठबंधन में शामिल होने वाला हैं। इससे बिहार में ठंड के इस मौसम में भी सियासी पारा गर्म हो गया है। शुक्रवार को भाजपा ने दिल्ली में बैठक की। वहीं राजद और जेडीयू ने भी अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई। इस राजनीतिक गहमागहमी के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इन वीडियो में नीतीश भाजपा के खिलाफ तो अमित शाह नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दे रहे हैं।
'मर जाना कबूल है, लेकिन भाजपा में जाना नहीं'
नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीतीश कुमार कहते नजर आ रहे हैं कि मर जाना कबूल है लेकिन भाजपा के साथ जाना नहीं। यह अच्छी तरह से समझ लीजिए। वीडियो में साथ खड़े तेजस्वी यादव की ओर देखते हुए नीतीश कुमार कह रहे हैं कि जब हमने साथ छोड़ा था तो भाजपा वालों ने इनके पिताजी पर केस कर दिया था। अब हम लोग(नीतीश कुमार और लालू यादव) साथ आ गए हैं तो फिर से हमें दूर करने की कोशिश की जा रही है।
नीतीश जी का बड़ा ऐलान कहा:-
— Alok Chikku (@AlokChikku) January 26, 2024
इस जन्म में तो मर जाना कबूल है BJP के साथ जाना हमको कभी कबूल नहीं है।
आगे कह रहे हैं कि:- लालू जी को बहुत परेशान किया है BJP वाला लेकिन वो झुके नहीं।
#Biharpoltics #NitishKumar#TejashwiYadav #Bihar pic.twitter.com/iyWyanicVL
'नीतीश जी के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद'
सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें अमित शाह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर किसी के मन में संशय है कि चुनाव के बाद भाजपा नीतीश कुमार को फिर से NDA में लेगी, तो मैं बिहार की जनता और ललन सिंह को स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि आप लोगों के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।
“किसी के भी मन में अगर ये संशय हो कि चुनाव परिणामों के बाद नीतीश बाबू को फिर से भाजपा, NDA गठबंधन में लेगी। तो मैं बिहार की जनता को स्पष्ट कह देना चाहता हूँ कि आप लोगों (नीतीश कुमार) के लिए भाजपा के दरवाज़े हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं”- अमित शाह
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) January 26, 2024
2 अप्रैल 2023 pic.twitter.com/tZZy6fOm0y
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ट्रोल
सोशल मीडिया यूजर्स अमित शाह और नीतीश कुमार के पुराने वीडियो को शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग कह रहे हैकि भाजपा अपने बात पर कायम नहीं है। वहीं नीतीश कुमार को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने एक बार फिर से यू टर्न ले लिया है। लोग दोनों वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं भी दोनों नेताओं के वीडियो शेयर कर रहे हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS