Bihar Goverment School Holiday 2024: सोमवार को बिहार शिक्षा विभाग ने साल 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टी में भारी कटौती कर दी गई है। हिंदू धर्म से जुड़े कई जरूरी त्योहारों के दिन भी छुट्टी नहीं दी गई है। इसको लेकर बीजेपी ने नाराजगी जाहिर की है। इसी बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस फैसले की आलोचना की है।
गिरिराज सिंह ने नीतीश और लालू के नाम के आगे मोहम्मद जोड़ा
हिंदू त्योहारों पर बिहार में छुट्टियों की कटौती पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भड़क गए हैं। उन्होंने जहां नीतीश सरकार को इस्लॉमिक रिपब्लिक ऑफ बिहार का संबोधन दिया। वहीं एक बार फिर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह से हिंदू त्योहारों में कटौती की जा रही है उससे साफ है कि भविष्य में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू के नाम से जाना जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश को तुष्टिकरण का मुखिया बताया
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को तुष्टिकरण का मुखिया करार दिया और कहा कि महागठबंधन का हिंदू विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है। चौबे ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार राजनीतिक लाभ के लिए हिंदू परंपराओं का त्याग कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ, स्कूलों में मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियां बढ़ाई जा रही हैं, जबकि हिंदू त्योहारों की छुट्टियां खत्म की जा रही हैं।
शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर
बिहार शिक्षा विभाग ने 2024 के लिए नया अवकाश कैलेंडर जारी किया था। इसमें हरतालिका तीज, रक्षाबंधन और जितिया जैसे हिंदू त्योहारों की छुट्टियों को शामिल नहीं किया गया। जबकि मुस्लिम त्योहारों, ईद-उल-फितर और ईद अल-अधा के लिए छुट्टियों के विस्तार की तुलना की गई है। इसके अलावा, गर्मी की छुट्टियों की अवधि काफी बढ़ा दी गई है, जो 20 से 30 दिनों तक बढ़ गई है।
यह विवाद इस साल की शुरुआत में इसी तरह की घटना की याद दिलाता है, जब 29 अगस्त के एक आदेश में, सरकार ने शुरू में अगले पांच महीनों में राज्य के स्कूलों के लिए छुट्टियों की संख्या 22 से घटाकर 8 कर दी थी। हालांकि, भारी विरोध का सामना करते हुए, आदेश को तुरंत वापस ले लिया गया।