Logo
BJP MP Gautam Gambhir Retreats from Politics: भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति से दूर जाने की घोषणा कर दी है। राजनीति छोड़ने का फैसला उन खबरों के बीच आया है कि गंभीर को आगामी 2024 चुनावों के लिए टिकट नहीं मिल सकता है।

BJP MP Gautam Gambhir Retreats from Politics: भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति से दूर जाने की घोषणा कर दी है। वे 2019 का लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ेंगे। इसका ऐलान पूर्वी दिल्ली सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व क्रिकेटर ने खुद किया है। उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ खबर साझा करते हुए ट्विटर पर जानकारी पोस्ट की है। उन्होंने अब क्रिकेट पर फोकस करने का निर्णय लिया है।

राजनीति छोड़ने का फैसला उन खबरों के बीच आया है कि गौतम गंभीर को आगामी 2024 चुनावों के लिए टिकट नहीं मिल सकता है। शायद यही वजह है कि गौतम ने खुद राजनीति से दूर से जाने का ऐलान कर दिया। 

पीएम मोदी और शाह का जताया आभार
गौतम गंभीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है, ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। जय हिंद।' 

2019 में भाजपा में हुए थे शामिल
गौतम गंभीर मार्च 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे। उन्हें अरुण जेटली ने भाजपा जॉइन कराई थी। तब से दिल्ली में पार्टी का एक प्रमुख चेहरा बन गए थे। हालांकि क्रिकेट में वे कमेंट्री करते नजर आते थे। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट से गौतम गंभीर को मैदान में उतारा था। गौतम गंभीर ने 6,95,109 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

5379487