Logo
Tejasvi Surya FIR: BJP सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ किसान की खुदकुशी को वक्फ बोर्ड से जोड़ने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। दो न्यूज पोर्टल पर भी मामला दर्ज किया गया है।

Tejasvi Surya FIR: कर्नाटक के हावेरी जिले में एक किसान की आत्महत्या को लेकर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर मामला दर्ज हुआ है। सूर्या पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि किसान की आत्महत्या का कारण वक्फ बोर्ड द्वारा जमीन का कब्जा था। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसान की आत्महत्या का कारण कर्ज और फसल खराबी था, न कि जमीन का विवाद। इस मामले ने कर्नाटक में राजनीति को गरमा दिया है।

पुलिस ने किसान की खुदकुशी पर स्थिति स्पष्ट की
हावेरी जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बताया कि किसान की मौत जनवरी 2022 में हुई थी। उन्होंने कहा कि किसान ने आत्महत्या की वजह कर्ज और फसल नुकसान बताया गया था। पुलिस ने मामले की जांच पूरी करके रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी थी। सूर्या की पोस्ट के बाद इस घटना को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई, और सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं। 

कन्नड़ न्यूज पोर्टल के संपादकों पर भी FIR दर्ज
इस मामले में केवल तेजस्वी सूर्या ही नहीं, बल्कि दो कन्नड़ न्यूज़ पोर्टल के संपादकों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। इन पोर्टल्स ने एक हेडलाइन में दावा किया कि किसान की आत्महत्या वक्फ बोर्ड के भूमि विवाद से जुड़ी थी। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की गलत जानकारी किसानों में तनाव फैला सकती है और इसीलिए मामला दर्ज किया गया है। 

सूर्या की सफाई, सोर्स की जानकारी पर जताई खेद  
तेजस्वी सूर्या ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे अब से इस प्रकार की जानकारी के स्रोतों पर ज्यादा सतर्क रहेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में वक्फ भूमि के नोटिसों ने किसानों के बीच चिंता बढ़ाई है, जिसके चलते उन्होंने प्रारंभिक रिपोर्ट पर विश्वास किया। इस घटना के बाद वक्फ भूमि मुद्दे पर चर्चा बढ़ गई है, और कई बीजेपी नेता भूमि पुनर्वर्गीकरण पर सवाल उठा रहे हैं। 

वक्फ भूमि मामले पर बढ़ा तनाव
कर्नाटक में वक्फ भूमि से जुड़े मुद्दे पर तेजस्वी सूर्या और अन्य नेताओं के बयानों के बाद किसानों में गहरी चिंता है। इस बीच, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे किसानों को वक्फ भूमि के नए नोटिस जारी करना बंद करें। दूसरी ओर, बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने भी कहा है कि इस मुद्दे पर एक रिपोर्ट सर्दियों सत्र में संसद में पेश की जाएगी।

5379487