Amit Shah Speech High lights: दिल्ली के भारत मंडपम में शनिवार को शुरू हुए भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का रविवार को आखिरी दिन है। अधिवेशन में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक श्वेत पत्र जारी किया गया। इसमें यूपीए सरकार के पिछले 10 वर्षों के दौरान वित्तीय अनियमितताओं का पूरा चिट्ठा दर्ज किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले लोगों ने अपनी सरकार रहते जमीन से लेकर आसमान और समंदर तक घोटाले किए हैं।
अमित शाह ने कहा कि विपक्षी दलों का गठजोड़ सिर्फ 7 पारिवारिक पार्टियों का गठबंधन है। उसे सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। गृह मंत्री ने मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया और ऐलान किया कि देश ने तय कर लिया है कि पीएम मोदी फिर से देश के पीएम बनेंगे।
शाह के संबोधन की 5 बड़ी बातें
मोदी के कार्यकाल में समग्र विकास: शाह ने कहा कि 75 साल में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखे हैं। देश में हर सरकार ने अपने समय के मुताबिक विकास करने की कोशिश की है। लेकिन आज मैं बिना किसी भ्रम के दावा कर सकता हूं कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति के विकास का काम केवल पीएम नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों में हुआ है।
मोदी 3.0 में आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद खत्म होगा: केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि पहली बार पीएम मोदी ने देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्त कराने का आह्वान किया। इसकी शुरुआत आजादी के दूसरे दिन ही हो जानी चाहिए थी, लेकिन जब तक कांग्रेस और INDI गठबंधन के लोग सत्ता में थे। उन्होंने देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्त कराने की कल्पना भी नहीं की थी। मैं देश की जनता को बताना चाहता हूं कि मोदी 3.0 में यह देश आतंकवाद, उग्रवाद और नक्सलवाद से मुक्त होकर शांति और शांति की ओर आगे बढ़ेगा।
कांग्रेस ने लोकतंत्र को किया खत्म: शाह ने कहा कि INDI गठबंधन और कांग्रेस पार्टी देश में लोकतंत्र की भावना को नष्ट कर रही है। उन्होंने देश के लोकतंत्र को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, तुष्टीकरण और जातिवाद से रंग दिया। ऐसी भाई-भतीजावादी पार्टियां यह सुनिश्चित करने की व्यवस्था कि जनमत कभी भी स्वतंत्र रूप से उभर कर सामने न आए। पीएम मोदी ने 10 वर्षों में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, तुष्टिकरण और जातिवाद को खत्म करके विकास हासिल किया।
INDI गठबंधन का उद्देश्य स्वहित: शाह ने कहा कि राजनीति में INDI गठबंधन का उद्देश्य क्या है? पीएम मोदी का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत है। सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है, पवार साहब का लक्ष्य अपनी बेटी को सीएम बनाना है। ममता बनर्जी का लक्ष्य अपने भतीजे को सीएम बनाना है, स्टालिन का लक्ष्य अपने बेटे को सीएम बनाना है, लालू यादव का लक्ष्य अपने बेटे को सीएम बनाना है, उद्धव ठाकरे का लक्ष्य अपने बेटे को सीएम बनाना है और मुलायम सिंह यादव ने सुनिश्चित किया तब उनका बेटा सीएम बनता है। जिनका लक्ष्य अपने परिवार के लिए सत्ता हासिल करना है, क्या वे कभी गरीबों के कल्याण के बारे में सोचेंगे?
मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा से नहीं किया समझौता: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विदेश नीतियों के क्षेत्र में यह गलत धारणा थी कि अगर आप दुनिया से दोस्ती करना चाहते हैं, तो आपको राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करना होगा। कई नेताओं को यह तय करने में संघर्ष करना पड़ा कि किस प्राथमिकता को बरकरार रखा जाए। बिना किसी हिचकिचाहट के, मोदी जी ने तय किया कि भारत की सुरक्षा से ऊपर कुछ भी नहीं है और राष्ट्रीय सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाकर उन्होंने भारत को 'विश्वामित्र' बनाने का प्रयास किया और सभी के मन में 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना पैदा की, जिससे सभी को यह महसूस हुआ कि दुनिया एक बड़ा परिवार है।
आचार्य श्री विद्यासागर के समाधि पर जताया दुख
अधिवेशन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की समाधि पर दुख जताया। सभी नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इसके बाद जेपी नड्डा ने कहा कि 'राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया गया, जो एक नए युग की शुरुआत के रूप में उभरा है। बीजेपी का संकल्प था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो। 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन किया और परिणामस्वरूप, राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चला और केवल 4 वर्षों के भीतर राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की गई थी।