BJP MLC List: बीजेपी ने आज यूपी और बिहार में होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, पार्टी ने यूपी से 7 और बिहार से 3 उम्मीदवारों की सूची जारी की हैं। बता दें कि यूपी की 13 सीटों पर 21 मार्च को चुनाव होने हैं।
पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को भी मिला टिकट
एमएलसी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने एमएलसी चुनाव के लिए पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को भी टिकट दिया है। इसके अलावा विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेन्द्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी गठबंधन के सभी उम्मीदवार सोमवार को नामांकन करेंगे।
बिहार से 3 उम्मीदवारों का ऐलान
बीजेपी ने मंगल पांडेय को एक बार फिर से एमएलसी का उम्मीदवार बनाया है। वहीं मोहन लाल गुप्ता और अनामिका सिंह का नाम एमएलसी के लिए फाइनल किया गया है।
जानिए मंगल पांडे, मोहन लाल गुप्ता और अनामिका सिंह के बारे में
मंगल पांडे बिहार बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा वह बिहार सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी रहे हैं। फिलहाल वह पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी हैं। ऐसी संभावना है कि एमएलसी बनने के बाद फिर से नीतीश सरकार में बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है।
बीजेपी नेता मोहन लाल गुप्ता मुंगेर के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। वह पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं और तांती जाति से आते हैं। वहीं अनामिका सिंह राजपूत जाति से हैं। वह बिहार बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी हैं।