BJP Slams Rahul Gandhi: बॉलीवुड अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में है। इसकी वजह राहुल गांधी है। दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपने भाषणों में राम मंदिर का जिक्र करते हुए चार बार एश्वर्या राय का नाम लिया। उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि आपने अयोध्या में अमिताभ बच्चन और एश्वर्या राय को देखा, लेकिन गरीबों को वहां नहीं बुलाया गया। हफ्ते भर में राहुल गांधी ने चार बार एश्वर्या राय का नाम लिया।
जबकि सच्चाई यह है कि एश्वर्या राय 22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुई थीं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में एश्वर्या के ससुर अमिताभ बच्चन और पति अभिषेक बच्चन शामिल हुए थे। कर्नाटक भाजपा ने राहुल गांधी की क्लिप को एक्स पर पोस्ट करते हुए इसे कन्नड़ गौरव का अपमान बताया है।
अमिताभ बच्चन की पोस्ट वायरल
राहुल गांधी-एश्वर्या विवाद के बीच अमिताभ बच्चन की एक पोस्ट वायरल है। जिसमें उन्होंने लिखा कि वह सबकुछ एक तरफ रखकर शाम को अपने शारीरिक और मानसिक हेल्थ पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे। लिखा कि टी 4929- वर्कआउट का समय, शरीर की गतिशीलता, दिमाग का लचीलापन, बाकी सब इंतजार कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को राहुल गांधी को करारा जवाब करार दे रहे हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन ने किसी का नाम नहीं लिया है।
T 4929 - time for work out .. mobility of the body .. flexibility of the mind .. all else can wait ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 21, 2024
नीचा दिखाने के चक्कर में निचले स्तर पर पहुंचे राहुल गांधी
कर्नाटक भाजपा ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ अपशब्दों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। भाजपा ने कहा कि ऐश्वर्या राय बच्चन को नीचा दिखाने के चक्कर में राहुल गांधी अपने नए निचले स्तर पर पहुंच गए। बगैर किसी उपलब्धियों के साथ चौथी पीढ़ी के राजवंश अब ऐश्वर्या राय के खिलाफ अपशब्दों का सहारा ले रहा है, जिन्होंने पूरे गांधी परिवार से ज्यादा भारत को और अधिक गौरव दिलाया है।
Congress Clown Prince @RahulGandhi now has a dangerous & creepy obsession with successful & self-made women.
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) February 21, 2024
Frustrated by constant rejections by Indians, Rahul Gandhi has sunk to a new low of demeaning India's Pride Aishwarya Rai.
A fourth-generation dynast, with zero… pic.twitter.com/6TA442wWTZ
सिद्धारमैया की चुप्पी पर साधा निशाना
कर्नाटक भाजपा ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की भी आलोचना की और राहुल गांधी द्वारा कन्नड़ नागरिक का अपमान करने पर उनसे सवाल किया। पूछा कि सिद्धारमैया, जब आपके बॉस एक साथी कन्नडिगा का अपमान करना जारी रखते हैं, तो क्या आप अपने कथित कन्नड़ गौरव को बरकरार रखेंगे और इस तरह के अपमान के खिलाफ बोलेंगे, या आप अपने सीएम की कुर्सी की रक्षा के लिए चुप रहेंगे?
देखिए किस तरह ट्रोल हो रहे राहुल गांधी
He called Aishwarya Rai "Nachne wali" once again..
— Mr Sinha (@MrSinha_) February 21, 2024
Why is this misogynist man so obsessed with her? pic.twitter.com/7T0R6oJYsi
Aishwarya Rai is called Nachne wali by Rahul Gandhi & No Feminist is speaking up.
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) February 20, 2024
What if BJP Leader would've called some lady by that name? Well we'll leave it to that. pic.twitter.com/sbPD47dcrF
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
राहुल गांधी ने प्रयागराज में यात्रा के दौरान राम मंदिर का जिक्र करते हुए लोगों से पूछा कि क्या आपने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखा? क्या वहां एक भी ओबीसी चेहरा था? वहां अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और नरेंद्र मोदी थे। राहुल ने कहा कि जो लोग देश की 73 फीसदी आबादी हैं, कार्यक्रम में कहीं नहीं दिखे। भाजपा कभी नहीं चाहेगी कि वे देश की कमान संभालें।
कांग्रेस ने राम मंदिर का ठुकराया था न्योता
अयोध्या में राम मंदिर कार्यक्रम में हजारों मशहूर हस्तियों, राजनेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। हालांकि, कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए इसका फायदा उठाने का आरोप लगाते हुए इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया।
Shameless Rahul Baba is silent on Sandeshkhali
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) February 21, 2024
But abuses youth of UP (especially Varanasi) & labels them Sharabi
Threatens journalists & incites mob against them to beat them up
Makes misogynistic comments on Aishwarya Rai Bacchan who has nothing to do with politics
Why is… pic.twitter.com/A30Twtu4v6
पूनावाला ने प्रियंका पर साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी ऐश्वर्या राय के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी पर चुप्पी के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला किया। पूनावाला ने कहा कि वह (राहुल) ऐश्वर्या राय बच्चन पर स्त्री द्वेषपूर्ण टिप्पणी करते हैं, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। प्रियंका चुप क्यों हैं? क्या वह भी शर्मिंदा हैं? एसपी अपने ही सांसद के परिवार पर इन टिप्पणियों के खिलाफ कुछ क्यों नहीं कह रहे हैं?