Logo
Bye Election announcement: चुनाव आयोग ने सोमवार 10 जून को  7 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। आयोग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की खाली पड़ी 13 विधानसभा सीटों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया गया है।

Bye Election announcement: चुनाव आयोग ने सोमवार 10 जून को  7 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। आयोग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की खाली पड़ी 13 विधानसभा सीटों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया गया है। इन सीटों पर चुनाव 10 जुलाई को होंगे और वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी।

चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, बिहार की एक, बंगाल की चार, तमिलनाडु की एक, मध्य प्रदेश की एक, उत्तराखंड की दो सीटें, पंजाब की एक सीट और हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर उपचुनाव होंगे। 

बिहार में एक विधानसभा सीट के लिए होगा उपचुनाव
चुनाव आयोग ने बिहार की एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान किया है। बिहार में रुपौली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कराया जाएगा। यह सीट बीमा भारती के इस्तीफे के कारण खाली हुई है। बीमा भारती जेडीयू की विधायक चुनी गईं थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने रुपौली विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। बीमा भारती ने पूर्णिया से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने हरा दिया। 
60-रुपौली: श्रीमती बीमा भारती के इस्तीफे के कारण

पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर होगा उपचुनाव
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों रायगंज, राणाघाट दक्षिण (एससी),बागदा (एससी) और मानिकतला के लिए उपचुनाव की घोषणा की है। बता दें कि रायगंज सीटकृष्ण कल्याणी के इस्तीफे के कारण खाली हुई है।  राणाघाट दक्षिण (एससी) सीट डॉ. मुकुट मणि अधिकारी के इस्तीफे की वजह से रिक्त हुई है। बागदा (एससी) के विधायक विश्वजीत दास के इस्तीफे के कारण यहां दोबारा उपचुनाव कराया जाएगा। वहीं मानिकतला सीट साधन पांडे के निधन के कारण खाली हुई 

तमिलनाडु में एक सीट के लिए होगा उपुचनाव
चुनाव आयोग ने तमिलनाडु की विकरावंडी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। यह सीट विकरावंडी के सिटिंग एमएलए  एन. पुगाझेंथी के निधन के कारण खाली हुई है। 

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव
आयोग ने मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा (एसटी) विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। यह सीट कमलेश प्रताप शाह के इस्तीफे की कारण रिक्त हुई है। कमलेश प्रताप साह ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। 

उत्तराखंड की दो सीटों पर होगा उपचुनाव
चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव होगा। यह दाेनों सीटें बद्रीनाथ और मंगलौर हैं। बद्रीनाथ सीट राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है। वहीं मंगलौर सीट विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण खाली है। अब इन दोनों सीटों को भरने का फैसला लिया गया है। 

पंजाब की एक सीट पर उपचुनाव की घोषणा
चुनाव आयोग ने पंजाब के जालंधर वेस्ट(एससी) सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा कर दी है। यह सीट शीतल अंगुराल के इस्तीफे की वजह से रिक्त हुई है। शीतल अगुंराज 2022 से पहले बीजेपी में शामिल थे। हालांकि 2022 में वह बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अंगुराल ने एक बार फिर पाला बदला और जालंधर वेस्ट के विधायक पद से इस्तीफा देकर अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी में वापस लौट आए। 

हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर होगा उपचुनाव
चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने का ऐलान किया है। यह तीन सीटों डेहरा, हमीरपुर और नालागढ़ हैं। डेहरा सीट होशयार सिंह के इस्तीफे, हमीरपुर सीट आशीष शर्मा के इस्तीफे और नालागढ़ सीट केएल ठाकुर के इस्तीफे की वजह से खाली हुई हैं। 

jindal steel jindal logo
5379487