Logo
By-Election 2024: देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। इसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे। इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था।

By-Election 2024: देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। इनमें सबसे ज्यादा चार सीटें पश्चिम बंगाल की रहीं। वहीं, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो सीटों पर भी वोट डाले गए। 13 सीटों पर उतरे सभी 121 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित कई दिग्गजों और कुछ नए चेहरों ने भी किस्मत आजमाई है।

सबसे ज्यादा अमरवाड़ा सीट पर हुआ मतदान
13 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा 78.71 फीसदी मतदान मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर हुआ है। वहीं उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम 47.68 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। आइये जानते हैं कि किन-किन राज्यों में उपचुनाव के लिए मतदान हुआ है? 

राज्य  विधानसभा सीटें वोट प्रतिशत
मध्य प्रदेश  अमरवाड़ा 78.71
बिहार रूपौली 60.59
उत्तराखंड बद्रीनाथ 47.68
उत्तराखंड मंगलौर 67.28
पंजाब जालंधर वेस्ट 51.3
बंगाल रायगंज 67.12
बंगाल रानाघाट दक्षिण 65.37
बंगाल बगदा 65.15
बंगाल मानिकतला 51.39
तमिलनाडु विक्रावंदी 77.73
हिमाचल प्रदेश देहरा 65.42
हिमाचल प्रदेश हमीरपुर 67.72
हिमाचल प्रदेश नालागढ़ 78.1

बता दें कि चुनाव की अधिसूचना 14 जून 2024 को जारी की गई थी। 21 जून तक उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी मौका था। इसके बाद 24 जून को नामांकन की जांच हुई और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून रही। उपचुनाव के लिए मतदान 10 जुलाई को हुआ है और मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी।

किन-किन राज्यों में उपचुनाव
जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं, उनमें बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, तमिलनाडु की विक्रवंडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं। 

5379487