CAA Notification Reaction: केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसे लेकर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारत में सीएए लागू होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा कि अब पाकिस्तान के हिंदू खुली हवा में सांस ले सकेंगे। साथ ही उन्होंने एक अन्य पोस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सीएए नोटिफिकेशन लागू करने के लिए धन्यवाद दिया।
यह लोकतंत्र का सच्चा काम
अफ्रीकी-अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन ने अपने X पोस्ट में लिखा- यह शांति की ओर ले जाने वाला रास्ता है। यह लोकतंत्र का सच्च्चा काम है। ईसाई धर्म में आस्था रखने वाली और धार्मिक स्वतंत्रता की वकालत करने वाली एक महिला के तौर पर मैं मोदी की नेतृत्व वाली सरकार की ओर से नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने की घोषणा कर दी गई है। इससे अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ना का शिकार हो रहे गैर-मुस्लिम प्रवासियों बौद्धों, पारसियों, जैनियों, सिखों और हिंदूओं को भारत की राष्ट्रीयता मिल सकेगी।
“This is a pathway towards peace. This is a true act of democracy.”
— Mary Millben (@MaryMillben) March 11, 2024
As a Christian, woman of faith, and global advocate for religious freedom, I applaud the Modi-led government announcing today the implementation of the Citizenship (Amendment) Act now granting Indian nationality… pic.twitter.com/72Bmb6pX0c
हमने संविधान निर्माताओं के वादे को साकार किया: शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने नगारिकता संशोधन कानून 2024 को नोटिफाई कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में धर्म के आधार पर उत्पीड़न झेल रहे अल्पसंख्यकों को देश की नागरिकता मिल सकेगी। इस अधिसूचना के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी एक और प्रतिबद्धता पूरी कर दी है। इन देशों में रहने वाले हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों के लिए हमारे संविधान लिखने वालों के वादों को हमने आज पूरा कर दिया है।
The Modi government today notified the Citizenship (Amendment) Rules, 2024.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 11, 2024
These rules will now enable minorities persecuted on religious grounds in Pakistan, Bangladesh and Afghanistan to acquire citizenship in our nation.
With this notification PM Shri @narendramodi Ji has…
राज्यवर्धन राठौड़ ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
सीएए अधिसूचना पर राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि सीएए कानून करीब तीन साल पहले पारित हुआ था। इसके बाद से ही इसके नियम और कानून बनने का इंतजार था। अब इससे जुड़ा नियम और कानून बना लिया गया है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं।
#WATCH | On the CAA notification, BJP MP Nishikant Dubey says "The way (removal of) Article 370 was important, in the same way CAA is important too...The main objective of CAA is that if someone has faced atrocities and they come to India, we will give them citizenship. If the… pic.twitter.com/MvxlSNuiXQ
— ANI (@ANI) March 11, 2024
वोट बैंक की राजनीति कर रहा है विपक्ष: निशिकांत दुबे
सीएए अधिसूचना पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस तरह से अनुच्छेद 370 को हटाना महत्वपूर्ण था, उसी तरह सीएए कानून लाना भी महत्वपूर्ण है। सीएए का मुख्य उद्देश्य यह है कि अगर किसी ने भी अत्याचार का सामना किया है तो वह भारत आ जाए , हम उन्हें नागरिकता देंगे। अगर इस पर विपक्ष हंगामा कर रहा है, तो यह स्पष्ट तौर पर वोट बैंक की राजनीति है।
यह सुशासन की सामान्य प्रक्रिया: सीवी आनंद बोस
सीएए पर नाेटिफिकेशन पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम संसद ने कई साल पहले पारित कर दिया था। अब जो हो रहा है वह नियमों को तैयार करने की प्रक्रिया है। मैं इसे केवल सुशासन की पक्रिया का सामान्य हिस्से के तौर पर देखता हूं।