Logo
Cabinet Committees: मोदी 3.0 के मंत्रिपरिषद के गठन के बाद नई कैबिनेट समितियां बनाई गईं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति में सिर्फ पीएम मोदी और अमित शाह शामिल हैं।

Cabinet Committees: केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट कमेटियों को गठन कर दिया, जिसमें जेडीयू और टीडीपी समेत घटक दलों के मंत्रियों को जगह मिली। कैबिनेट की नियुक्ति समिति में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं। आइए जानते हैं कि कैबिनेट समितियों में कौन-कौन सदस्य बनाए गए हैं।

NDA के सहयोगी दलों को भी मिली जगह
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को शामिल किया गया है। वहीं, राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति में जेडीयू के लल्लन सिंह, जीतन राम मांझी और टीडीपी के के राममोहन नायडू और अन्नपूर्णा देवी को भी सदस्य बनाया गया है।

ललन सिंह आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति में तो निवेश और ग्रोथ पर कैबिनेट समिति में चिराग पासवान को जगह मिली है। स्किल, रोजगार और आजीविका पर कैबिनेट समिति में जयंत चौधरी विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गये हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति को छोड़ कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हर कैबिनेट समिति में सदस्य हैं।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्रीअमित शाह

आवास संबंधी कैबिनेट समिति
इसमें अमित शाह, नितिन जयराम गडकरी, निर्मला सीतारमण, मनोहर लाल और पीयूष गोयल। कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. जितेंद्र सिंह हैं।

आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर, उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पंचायती मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह शामिल हैं। 

संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति
इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह, डॉ. वीरेंद्र कुमार, राममोहन नायडू, जुएल ओराम, किरेन रिजिजू और सी आर पाटिल शामिल हैं। वहीं विशेष आमंत्रित सदस्य में अर्जुन राम मेघवाल और डॉ. एल. मुरुगन शामिल हैं।

राजनीतिक मामलों पर कैबिनेट समिति
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, MSME मंत्री जीतन राम मांझी, जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू, कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी शामिल हैं। 

सुरक्षा पर कैबिनेट समिति
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री), अमित शाह (गृह मंत्री; और सहकारिता मंत्री), निर्मला सीतारमण (वित्त मंत्री; और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री), डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर (विदेश मंत्री) शामिल हैं। 

निवेश और विकास पर कैबिनेट समिति
इसमें पीएम मोदी, राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री), अमित शाह (गृह मंत्री; और सहकारिता मंत्री), नितिन जयराम गडकरी (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री), निर्मला सीतारमण (वित्त मंत्री; और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री), पीयूष गोयल (वाणिज्य और उद्योग मंत्री), प्रहलाद जोशी (उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री; और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री), गिरिराज सिंह (कपड़ा मंत्री), अश्विनी वैष्णव (रेल मंत्री; सूचना और प्रसारण मंत्री; और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री), ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया (संचार मंत्री; और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री), हरदीप सिंह पुरी, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री), चिराग पासवान (खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री) शामिल हैं। वहीं विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में राव इंद्रजीत सिंह, प्रतापराव जाधव शामिल हैं। 

कौशल विकास, समूहीकरण पर कैबिनेट समिति
इसमें इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया शामिल हैं। वहीं विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जयंत चौधरी को शामिल किया गया हैं।

5379487