Logo
CBSE Exam Date 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। इसे लेकर सीबीएसई ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

CBSE Exam Date 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। इसे लेकर सीबीएसई ने शेड्यूल जारी किया है। इसके साथ ही स्कूलों को परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की लिस्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सौंपने को कहा गया है।

सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट cbse.gov.in  पर 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी की है। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं क्लास की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी।

15 फरवरी को शुरू होगी परीक्षा
सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 को अंग्रेजी के साथ शुरू होगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी को शारीरिक शिक्षा के पेपर के साथ शुरू होगी। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों पूरा परीक्षा शेड्यूल देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

एग्जाम का टाइम टेबल कैसे देखें?
स्टूडेंट एग्जाम का टाइल टेबल देखने के लिए आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (cbse.gov.in) पर जाना होगा। इसके बाद आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

- चरण 1: सीबीएसई की वेबसाइट पर जाएं: cbse.gov.in पर जाएं।
- चरण 2: डेट शीट लिंक खोजें: सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2025 या सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2025 लिंक देखें।
- चरण 3: पीडीएफ डाउनलोड करें: डेट शीट देखने और डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- चरण 4: इसको अपने पास सेव कर लें: भविष्य के संदर्भ के लिए डेट शीट की एक प्रति संभाल कर रखें।


यह भी पढ़ें: BSEB Time Table 2025: बिहार बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं और 12वीं की डेट शीट, ऐसे करें डाउनलोड  

 

5379487