CBSE Board Exam 2025: 10वीं-12वीं के लाखों Students ने 7800 सेंटरों पर दी परीक्षा; 4 अप्रैल को आखिरी पेपर

CBSE Board Exam 2025: देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं की परीक्षा शनिवार (15 फरवरी) से शुरू हो गई है। 4 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा के पहले दिन 10वीं के छात्र इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) विषयों की परीक्षा दी। 12वीं के स्टूडेंट्स उद्यमिता का एग्जाम दिया। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चली। देश भर के 40 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने 7800 केंद्र पर परीक्षा दी।
एडमिट और आईडी कार्ड जरूरी
सीबीएसई के मुताबिक, निजी छात्र हल्के रंग या उजले रंग के कपड़े में परीक्षा देने जाएं। नियमित छात्रों को स्कूल ड्रेस में परीक्षा देना अनिवार्य है। छात्रों को अपना एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। नियमित छात्रों के लिए स्कूल का आईडी कार्ड जरूरी है। निजी छात्रों को सरकारी फोटो पहचान प्रमाण पत्र भी लाना जरूरी है।
परीक्षा में ये चीजें लेकर न जाएं
छात्रों पारदर्शी पाउच में ज्योमेट्री से जुड़े सामान (जैसे पेंसिल बॉक्स, रॉयल नीला और नीला स्याही, स्केल, बॉल प्वाइंट, जेल पेन) रख सकते हैं। कागज, कैलकुलेटर आदि साथ न रखें। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, संचार उपकरण, स्कैनर, लॉग टेबल पेन और पेन ड्राइव पर प्रतिबंध है।
#WATCH दिल्ली: CBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा आज से शुरु हो गई है। छात्र अपने संबंधित केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2025
(वीडियो सरकारी सर्वोदय विद्यालय, मालचा मार्ग से है) pic.twitter.com/QAo6PD4YFZ
दिल्ली मेट्रो ने किए खास इंतजाम
दिल्ली मेट्रो ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर एक विशेष घोषणा की है। परीक्षा देने जाने वाले छात्र-छात्राओं को मेट्रो स्टेशन पर टिकट लेने और प्रवेश के दौरान फ्रिक्सिंग में प्राथमिकता दी जाएगी। यानी इन दोनों काम में कम समय लिया जाएगा। DMRC स्टाफ ने स्कूलों का दौरा कर प्रधानाचार्यों को नजदीकी मेट्रो स्टेशनों और उपलब्ध छात्र सहायता के बारे में जानकारी दी है। स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे आसान टिकट बुकिंग के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन के विवरण और एक क्यूआर कोड वाले पोस्टर चस्पा करें।
ऐसी गलती न करें Students
परीक्षा केंद्र पर अनियमितता या बोर्ड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। विद्यार्थियों को स्कूल की पोशाक पहनना अनिवार्य है। नकल या प्रतिबंधित उपकरणों का उपयोग करने पर छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम रद्द कर दिए जाएंगे। अगले साल की परीक्षा में भी बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा से संबंधित अफवाहें फैलाने या परीक्षा में बाधा डालने वाले छात्रों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS