MSP की गारंटी पर नहीं बनी बात: चंडीगढ़ में किसान नेताओं से मिले कृषि मंत्री शिवराज; जानें क्या कहा

MSP की गारंटी कानून के लिए शनिवार (22 फरवरी) को चंडीगढ़ में किसान नेताओं की सरकार से वार्ता हुई। जगजीत सिंह डल्लेवाल, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।;

Update: 2025-02-22 16:14 GMT
Chandigarh farmers Meeting
Chandigarh farmers Meeting
  • whatsapp icon

Chandigarh Farmers Meeting: पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में शनिवार (22 फरवरी) को किसान नेताओं की केंद्र सरकार के साथ वार्ता हुई। बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, चर्चा अच्छी रही। हमने किसान नेताओं की बातें सुनी और किसान कल्याण से जुड़ी मोदी सरकार की प्राथमिकताएं उनके सामने रखी है। चर्चा आगे भी जारी रहेगी। 19 मार्च को चंडीगढ़ में एक बार फिर बैठक होगी।

एमएसपी की कानूनी गारंटी पर केंद्रित थी बैठक 
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, दोनों किसान संगठनों से  बहुत सद्भाव पूर्ण चर्चा हुई है। किसान कल्याण में मोदी सरकार के कार्यक्रम रखे हैं। वहीं पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, यह बैठक एमएसपी की कानूनी गारंटी पर केंद्रित थी। किसान नेताओं ने अपनी बात रखी। मुझे उम्मीद है कि चर्चा सकारात्मक रहेगी।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन का एक साल पूरा : महापंचायत में 50 हजार किसानों के आने का दावा, भारी सुरक्षाबल तैनात

एमएसपी की कानूनी गारंटी मांग रहे किसान 
किसान संगठन फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी मांग रहे हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल इसके लिए पिछले कई दिनों से आमरण अनशन पर हैं। किसानों ने पिछले साल भी लंबा आंदोलन किया था। सरकार ने आश्वासन दिया, लेकिन MSP के लिए कानून नहीं बनाया।

यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया ने अलॉट की टूटी सीट; केंद्रीय मंत्री ने कहा-'यात्रियों के साथ धोखा है'

पिछले सप्ताह भी हुई थी बैठक 
केंद्र और पंजाब सरकार के साथ किसान नेताओं की हुई बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी मौजूद रहे। जोशी पिछली बैठक में भी सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद रहे हैं। 

Similar News