Char Dham Yatra 2024: देवभूमि उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या और उन्हें होने वाली परेशानी को देखते हुए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं। 31 मई तक वही श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर सकेंगे, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीयन करा रखा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह निर्णय सोमवार को हाईलेवल कमेटी की बैठक में लिया है।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami, today during a review meeting regarding arrangements of Char Dham Yatra-2024, directed officials to completely stop offline registration till May 31. He also directed to issue an advisory for tour operators to control the number of devotees. pic.twitter.com/vKd6YGTYM4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 20, 2024
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "चारधाम यात्रा राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन इस बार यात्रा में बहुत ज्यादा श्रद्धालु आ रहे हैं इसलिए पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं आदि व्यवस्थाओं को लेकर हमने बैठक की है, हमारी कोशिश है कि यात्रा सुचारू… pic.twitter.com/r2Ecnm6pUX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
स्टॉल फुल, श्रद्धालुओं का बढ़ा इंतजार
तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के चलते यात्रा के स्टॉल फुल हो गए हैं। लिहाजा, पर्यटन विभाग ने हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद कर दिए हैं। रजिस्ट्रेशन बंद कर देने से बाहर से आए श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। कुछ यात्री तीन दिन से पंजीयन की आस में भटक रहे हैं, तो कुछ धर्मशाला और होटलों में ठहरे हुए हैं। कुछ श्रद्धालु तो बिना यात्रा के ही लौटने को मजबूर हैं। हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में ऑफलाइन पंजीयन के लिए 20 काउंटर बनाए गए हैं। फिलहाल, सभी काउंटर बंद पड़े हैं। रजिस्ट्रेशन पहले 15 और 16 मई के लिए बंद किए गए थे। फिर 19 मई तक रोक बढ़ाई गई। अब 30 मई तक नए पंजीयन न करने का निर्णय लिया गया है।
After the opening of Badrinath Dham, a record 1,20,757 pilgrims have visited Badrinath in just 8 days. Today, on 19 May, 28055 pilgrims have visited Badrinath. The administration is working diligently to make the journey smooth & all facilities are being provided to the devotees. pic.twitter.com/a3KY7inIro
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 19, 2024