CJI चंद्रचूड़ ने वकील को लगाई फटकार: कहा-'मैं अभी भी प्रभारी हूं, भले ही थोड़े समय के लिए'

CJI Chandrachud
X
CJI Chandrachud
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार(3 अक्टूबर) को कोर्ट में एक वकील को फटकारते हुए कहा-'मैं अभी भी प्रभारी हूं, भले ही थोड़े समय के लिए'। जानें पूरा मामला।

CJI Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (3 अक्टूबर को) एक दिलचस्प वाकया सामने आया। चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने एक वकील को फटकार लगा दी। यह सब कुछ तब हुआ जब वकील ने कोर्ट मास्टर से अदालत के आदेश की जानकारी के बारे में कुछ पूछने की कोशिश की। इस पर सीजेआई ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं अभी भी प्रभारी हूं, भले ही थोड़े समय के लिए। आप कोर्ट मास्टर से पूछने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं कि मैंने अदालत में क्या कहा? कल आप मेरे घर आएंगे और मेरे व्यक्तिगत सचिव से पूछेंगे कि मैं क्या कर रहा हूं। वकीलों ने अपनी सभी संवेदनाएं खो दी हैं।'

नवंबर में समाप्त हो रहा है सीजेआई का कार्यकाल
मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ का कार्यकाल 10 नवंबर को समाप्त हो रहा है। डी.वाई. चंद्रचूड़ ने नवंबर 2022 में पदभार ग्रहण किया था। डी.वाई. चंद्रचूड़ ने अपने कार्यकाल के दौरान कोर्ट में नियमों और शिष्टाचार को बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया है। चंद्रचूड़ ने कई बार वकीलों को उनकी लापरवाह हरकतों के लिए फटकारा है। डीवाई चंद्रचूड़ ने एक बार फिर से वकील को फटकार लगाई।

हाल ही में ya.. ya‍.. कहने पर फटकारा था
मुख्य न्यायाधीश ने हमेशा अदालत की गरिमा को बनाए रखने की कोशिश की है। हाल ही में, उन्होंने एक वकील के कोर्ट रूम में ya..ya.. कहने के तरीके पर नाराजगी जताई थी। सीजेआई ने वकील को डांटते हुए कहा , "यह कोई कॉफी शॉप नहीं है! यह ya..ya..क्या है,? मैं इस ya..ya.. से बहुत एलर्जिक हूं। कोर्ट रूम में यह मंजूर नहीं है।" सीजे में शिष्टाचार का पालन होना आवश्यक है। यह केवल वकीलों के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए महत्वपूर्ण है जो न्यायालय में उपस्थित होते हैं।

ऊंची आवाज में बात करने पर भी लगाई थी फटकार
जैसे-जैसे मुख्य न्यायाधीश का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, न्यायालय में नए मानकों की आवश्यकता महसूस हो रही है। चंद्रचूड़ ने कई मामलों में वकीलों के व्यवहार को सुधारने की कोशिश की है। उन्होंने एक बार एक वकील को फटकारा जब उसने अपनी आवाज़ ऊंची की थी। सीजेआई ने कहा था, "मेरे सामने चिल्लाओ मत। यह कोई हाइड पार्क की बैठक नहीं है, आप कोर्ट में हैं।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story