Mamata Banerjee video: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार (16 अप्रैल) को मुस्लिम धर्मगुरुओं और इमामों से मुलाकात की। ममता ने कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में वक्फ कानून को लेकर इमामों को संबोधित किया। ममता ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। CM ने कहा-हम हिंदू और मुसलमानों का बंटवारा नहीं होने देंगे। बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा कराई है। बंगाल में बीजेपी आई तो आपका खाना-पीना बंद कर देगी।
#WATCH | मुस्लिम मौलवियों के साथ बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "अगर बंगाल में शांति होगी तो सब अच्छा रहेगा। भाजपा बंगाल में ध्रुवीकरण करना चाहती है ताकि हमारी सरकार चली जाए और उनकी सरकार आए, जब वे आएंगे तो आपका खाना भी बंद कर देंगे। दिल्ली में… pic.twitter.com/AmDfOfYE5V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2025
बंगाल को बदनाम किया जा रहा
ममता ने आगे कहा कि यूपी और बिहार के वीडियो दिखाकर बंगाल को बदनाम किया जा रहा है। फेक न्यूज फैलाई जा रही है। बीजेपी झूठे वीडियो दिखाकर बदनाम कर रही है। मुर्शिदाबाद की हिंसा सुनियोजित साजिश थी। घुसपैठियों को क्यों आने दिया गया? मैं इंडिया गठबंधन से एकजुट होने की अपील करती हूं कि इसके खिलाफ एकजुट हो जाएं। इसका असर सब पर होगा।
बनर्जी ने कहा कि मोदी जी अमित शाह को कंट्रोल करें
बनर्जी ने कहा कि मैं मोदी जी से रिक्वेस्ट करती हूं कि वो अमित शाह को कंट्रोल करें। अमित शाह हमारे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्या होगा जब मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं होंगे? ममता ने कहा कि बीएसएफ ने क्यों हिंसा नहीं रोकी? बीएसएफ बंगाल के साथ सटी बांग्लादेश की 2200 किमी सीमा की सुरक्षा में तैनात है। बांग्लादेश से बंगाल में उपद्रवियों के घुसने के लिए बीएसएफ जिम्मेदार है।
हम सर्व धर्म समभाव में विश्वास करते
ममजा बनर्जी ने कहा कि हम सर्व धर्म समभाव में विश्वास करते हैं। मैं रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद में विश्वास करती हूं। मैं अनुरोध करती हूं कि भाजपा की बात पर उत्तेजित होकर बंगाल में कोई अशांति पैदा करना चाहता है तो उसे नियंत्रित करें। जब हम दुर्गा पूजा मनाते हैं, तो वे कहते हैं कि हम मनाने नहीं देते। घर-घर में सरस्वती पूजा मनाई जाती है, और वे कहते हैं कि हम ऐसा नहीं करने देते हैं। सबको सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, यही परंपरा है।
#WATCH | मुस्लिम मौलवियों के साथ बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "अगर वक्फ एक्ट में बदलाव करना है तो आपने संविधान संशोधन क्यों नहीं किया? इस एक्ट को दो तिहाई बहुमत से पास होना चाहिए। सिर्फ़ बहुमत से पास नहीं होता। जब संविधान संशोधन होता है तो दो… pic.twitter.com/4iYH4ZFRvv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2025
हिंदू और मुसलमानों का बंटवारा नहीं होने देंगे
बनर्जी ने कहा कि हम हिंदू और मुसलमानों का बंटवारा नहीं होने देंगे। वक्फ पर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू चुप बैठे हैं। इन लोगों को सिर्फ सत्ता की परवाह है। हम जब तक रहेंगे हिंदू और मुसलमान नहीं होने देंगे। बनर्जी ने कहा कि भाजपा बंगाल में ध्रुवीकरण करना चाहती है ताकि हमारी सरकार चली जाए और उनकी सरकार आए, जब वे आएंगे तो आपका खाना भी बंद कर देंगे। दिल्ली में देखिए कैसे उन्होंने बंगाली इलाकों में मछली और मांस बंद कर दिया है। उन्होंने शिक्षकों की नौकरियां खाई और अब वे कह रहे हैं कि ममता बनर्जी जवाब दें।