Logo
Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में शनिवार को छठे चरण के दौरान 58 सीटों पर वोटिंग हुई। इस दौरान दिल्ली की सभी 7 और हरियाणा की 10 सीटों पर भी मतदान हुआ है। 

Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में शनिवार (25 मई) को छठे चरण के मतदान के साथ 486 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है। जबकि 543 लोकसभा सीटों में से बाकी बची 57 सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा। सात चरणों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। छठे चरण के खत्म होने के साथ कांग्रेस की अगुआई वाले इंडिया गुट और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने सीटों को लेकर अपने-अपने दावे करना शुरू कर दिया है। हालांकि, देखना है कि 4 जून को किसका अनुमान सटीक बैठता है। 

कांग्रेस बोली- INDIA 350 सीटों की ओर अग्रसर

  • कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि INDI अलायंस पूरी तरह से एनडीए का सफाया करने के लिए तैयार है। बीजेपी की किस्मत लगभग तय हो चुकी है, इंडिया ब्लॉक पहले ही 272 सीटों के आधे आंकड़े को पार कर चुका है और कुल 350 से अधिक सीटें जीतने की ओर बढ़ रहा है। 
  • रमेश ने एक X पोस्ट में कहा- "अब चुनाव के छह चरणों के साथ 486 सीटों के लिए मतदान पूरा हो गया है। अब निवर्तमान प्रधानमंत्री ने अपना रिटायरमेंट प्लान का पता लगाना शुरू कर दिया है, यह 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अभियान का अंतिम दौर है। भाजपा का किस्मत लगभग तय हो गया, साफ हो चुका है कि वे साउथ में साफ हैं और उत्तर, पश्चिम और पूर्व में हॉफ हैं।'' 

INDI गठबंधन सत्ता के करीब नहीं पहुंच रहा: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे चरण के बाद X पोस्ट किया- "मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों के इस चरण में मतदान किया। एनडीए की संख्या बेहतर से बेहतर दिख रही है। लोगों ने महसूस किया है कि चूंकि INDI गठबंधन सत्ता के करीब नहीं पहुंच रहा है, इसलिए उसे वोट देना व्यर्थ है।''

खड़गे बोले- ये चुनाव जनता v/s मोदी, जनता v/s BJP 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में जनता और मोदी, जनता और बीजेपी, जनता और आरएसएस के बीच मुकाबला है। लोग हमारे और अपने लिए लड़ रहे हैं। हमारी जीत की पूरी संभावना है। इसीलिए मैंने कहा था कि 4 जून को इंडिया ब्लॉक सरकार बनाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह दावा हिमाचल प्रदेश के शिमला में कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।

छठे चरण में 58 सीटों पर हुआ 59.8% मतदान 
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 58 सीटों पर 59.8% मतदान हुआ। बिहार में 53.46%, हरियाणा में 58.44%, जम्मू-कश्मीर में 52.28%, झारखंड में 62.87, दिल्ली में 54.48, ओडिशा में 60.07, उत्तर प्रदेश में 54.3% और पश्चिम बंगाल में 78.19% वोटिंग हुई। बता दें कि अब तक 6 फेज में 543 लोकसभा सीटों में से 486 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है। बची हुई 57 सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा। नतीजों का ऐलान 4 जून को होगा।

5379487