Ambedkar Remarks: बाबा साहेब पर टिप्पणी को लेकर खड़गे बोले- PM मोदी और शाह गहरे दोस्त, एक-दूसरे के पाप छिपा रहे

Amit Shah Remarks On Ambedkar: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और अमित शाह पर तीखा हमला किया। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़गे ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर पूरे देश के लिए पूज्यनीय हैं, लेकिन बीजेपी संविधान का सम्मान नहीं करती और मनुस्मृति की विचारधारा को बढ़ावा देती है।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का बयान
राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान खड़गे ने अमित शाह के भाषण पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और प्रधानमंत्री से मांग की है कि वे अमित शाह को केंद्रीय कैबिनेट से बर्खास्त करें। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने अमित शाह का बचाव करने के लिए 6 ट्वीट किए। इसकी क्या जरूरत थी? अगर कोई आंबेडकर के बारे में गलत बयान देता है, तो उसे कैबिनेट से हटा देना चाहिए। लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि पीएम मोदी और अमित शाह गहरे दोस्त हैं और एक-दूसरे के पापों पर पर्दा डालते हैं।"
'भाजपा संविधान नहीं, मनुस्मृति को मानती है'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग संविधान को नहीं मानते और मनुस्मृति को महत्व देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान की मूल भावना को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।
अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष ने सीधे तौर पर कहा- "हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री मोदी गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत कैबिनेट से बर्खास्त करें। बाबा साहेब आंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।"
राजनीतिक असर
मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान से संसद के अंदर और बाहर सियासी गर्मी बढ़ गई है। यह मुद्दा आगामी चुनावों के मद्देनजर दलित समुदाय और सामाजिक न्याय के मुद्दों को फिर से चर्चा के केंद्र में ला सकता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS