INDIA Bloc Election Result Meeting Update: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस शतक लगाने से एक नंबर चूक गई। उसकी 99 सीटें और INDI गठबंधन की 234 सीटें आई हैं। नतीजे घोषित होने के बाद आगे की रणनीति तय करने के लिए दिल्ली में गठबंधन साथियों की मीटिंग बुधवार देर शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई। बैठक करीब डेढ़ घंटे चली।
मीटिंग में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, संजय राऊत, तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन समेत विपक्ष के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
Live Update...
-
इंडिया गठबंधन की बैठक में माैजूद नेता
#WATCH | INDIA bloc leaders hold a meeting at the residence of Congress president Mallikarjun Kharge in Delhi.
— ANI (@ANI) June 5, 2024
(Source: AICC) pic.twitter.com/1xtYlqQviE
-
संविधान में विश्वास रखने वाले दलों का इंडी गठबंधन में स्वागत: खड़गे
दिल्ली में इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने अच्छी तरह से लड़ाई लड़ी, एकजुट होकर लड़ाई लड़ी, दृढ़ता से लड़ाई लड़ी। भारतीय गठबंधन उन सभी दलों का स्वागत करता है जो हमारे संविधान के मूल्यों और आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के इसके प्रावधानों में विश्वास रखते हैं। जनादेश प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ है। यह जनादेश उनकी राजनीति और राजनीतिक शैली के खिलाफ है। यह स्पष्ट तौर पर पीएम मोदी की नैतिक हार है। इसके साथ ही निजी तौर पर उनके लिए एक बहुत बड़ी राजनीतिक क्षति है।
-
नीतीश कुमार करें बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग: तेजस्वी यादव
#WATCH | RJD leader Tejashwi Yadav says "NDA has numbers but we want the government which will be formed should take care of Bihar and ensure that Bihar gets a special status...It is a good opportunity for Nitish Kumar if he is the kingmaker, he should make sure that Bihar gets a… pic.twitter.com/1t2QhObaVa
— ANI (@ANI) June 5, 2024
-
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने से पहले कहा कि NDA के पास संख्या बल है। हालांकि, हम चाहते हैं कि देश में ऐसी सरकार बने जाे बिहार का ख्याल रखे। साथ ही सुनिश्चित करे कि बिहार को विशेष दर्जा मिले। नीतीश कुमार के लिए ये एक अच्छा मौका है। अगर नीतीश कुमार किंगमेकर हैं तो उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि बिहार को विशेष दर्जा मिले। उन्हें पूरे देश में जाति आधारित जनगणना करानी चाहिए। पहली बार हमने देखा है कि पीएम मोदी का मैजिक खत्म हो गया है। पीएम मोदी बहुमत से बहुत दूर हो गए हैं और अपने दो सहयोगियों के बिना सरकार नहीं चला पाएंगे।
-
स्टालिन इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए रवाना
#WATCH | Tamil Nadu CM and DMK President MK Stalin leaves from Tamil Nadu Bhawan in Delhi to attend the INDIA bloc meeting pic.twitter.com/j0DudCtTX8
— ANI (@ANI) June 5, 2024
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बुधवार देर शाम इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली स्थित तमिलनाडु हाऊस से खड़गे आवास के लिए रवाना हुए।
-
सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार शाम इंडिया गठबंधन की बैठक में पहुंची।
#WATCH | CPP chairperson Sonia Gandhi and party leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra arrive for the meeting of the INDIA alliance at the residence of party president Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/jDwoHCTkB7
— ANI (@ANI) June 5, 2024
-
दीपांकर भट्टाचार्य इंडिया गठबंधन की बैठक में पहुंचे
#WATCH | Delhi | Dipankar Bhattacharya, General secretary of the Communist Party of India (Marxist–Leninist) Liberation, arrives at the residence of party president Mallikarjun Kharge for INDIA alliance meeting
— ANI (@ANI) June 5, 2024
"We had decided on June 1 to meet today after the election results.… pic.twitter.com/d8qpPXkhe4
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्किस्ट-लेनिनिस्ट) लिबरेशन के जेनरल सेक्रेटरी दीपांकर भट्टाचार्य, इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे। भट्टाचार्य ने कहा कि हमने 1 जून को ही यह फैसला ले लिया था कि चुनाव नतीजों के बाद बैठक होगी। यह एक पूर्व-निर्धारित बैठक है।
-
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन बुधवार शाम इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचीं।
#WATCH | Delhi | Kalpana Soren, JMM MLA and wife of former Jharkhand CM Hemant Soren, arrives at the residence of party president Mallikarjun Kharge for INDIA alliance meeting pic.twitter.com/UOcKa9jTa0
— ANI (@ANI) June 5, 2024
-
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल बुधावार देर शाम खड़गे आवास पर पहुंचे।
#WATCH | Delhi | Congress leader KC Venugopal arrives at the residence of party president Mallikarjun Kharge for INDIA alliance meeting pic.twitter.com/l7X8rQqCq1
— ANI (@ANI) June 5, 2024
-
संजय राऊत बोले: नीतीश बाबू, चंद्रबाबू सबको देख लेंगे
#WATCH | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "Who is there in the NDA, Nitish Babu, Chandra Babu, two 'babus' are there. There is Chirag babu...'Dekh lenge'. The people have taken away BJP's majority and made them stand at 232. They are trying to form a 'Jod-tod wali… pic.twitter.com/GS76fswMh8
— ANI (@ANI) June 5, 2024
शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा कि बीजेपी को इंडिया गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पूरा करने से रोक दिया है। बीजेपी अब जोड़ तोड़ वाली सरकार बना रही है। एनडीए में कौन है। नीतीश बाबू हैं, चंद्रबाबू हैं और चिराग बाबू हैं। हम सभी बाबूओं को देख लेंगे। पता चलेगा आगे कि क्या होगा। जनता ने बीजेपी का बहुमत खींच लिया है और उन्हें 232 पर सिमटा दिया है। अब जोड़ तोड़ वाली सरकार बना रहे हैं। डेमोक्रेसी में ऐसा करने का सभी हक है। हमारा मनोरंजन हो रहा है।
-
शरद पवार मीटिंग के लिए बुधवार शाम दिल्ली पहुंचे। पवार ने कहा कि सारे फैसले आज ही लिए जाएंगे। उन्होंने जेडीयू और टीडीपी से बातचीत करने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
-
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन दिल्ली रवाना
#WATCH | Kalpana Soren - JMM MLA and wife of former Jharkhand CM Hemant Soren, says "I am going to attend the INDIA alliance meeting. We will have discussions there. Let us see what is there in the plan. I think the decision will be taken by all the members of the alliance. This… pic.twitter.com/dlX4nyQWR5
— ANI (@ANI) June 5, 2024
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि इंडिया गठबंधन की मीटिंग है। हमें इसमें शामिल होने का इनविटेशन मिला है। हम लोग वहीं जा रहे हैं। वहीं पर बहुत सारी चर्चा हो जाएगी। आइए देखते हैं कि मीटिंग में क्या होता है। चुनाव के बाद सभी लोग पहली बार बैठक होने वाली है। देखते हैं कि इस बैठक में क्या चर्चा होती है। जो भी जानकारी होगी वह मीडिया तक पहुंचा दी जाएगी।
- अखिलेश दिल्ली रवाना, बोले- लोगों ने इंडिया गठबंधन का साथ दिया
#WATCH | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav leaves from Lucknow for Delhi to attend INDIA alliance meeting
— ANI (@ANI) June 5, 2024
He says, “The public has supported PDA's strategy and INDIA alliance. We are going (to the meeting) to formulate a strategy..." pic.twitter.com/QGaFP2WsIH
अखिलेश यादव बुधवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। अखिलेश यादव ने कहा कि देश की जनता ने पीडीए की रणनीति और इंडिया ब्लॉक का साथ दिया है। चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से बातचीत के बारे में सवाल किए जाने पर कहा कि फिलहाल हमारे से कोई बात नहीं हुई है। बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
- पीएम मोदी को अब दे देना चाहिए इस्तीफा: रेवंत रेड्डी
#WATCH | Hyderabad: Telangana CM Revanth Reddy says, "Modi has failed, public has refused Modi’s guarantee. Modi should resign from Prime Minister post. Earlier, BJP used to ask for votes on party’s name but in last polls, BJP asked votes showing Modi’s guarantee but public… pic.twitter.com/N3qg6mnl99
— ANI (@ANI) June 5, 2024
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने बुधवार को कहा कि मोदी लोकसभा चुनाव में फेल रहे हैं। देश के लोगों ने मोदी की गारंटी को नकार पूरी तरह से दिया है। उन्हें अब पीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पहले बीजेपी ने देश की जनता से पार्टी के नाम पर वोट देने को कहा , इस बार मोदी की गारंटी पर वोट मांगा गया, लेकिन देश की जनता ने इस मांग को नकार दिया।
- तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। जब पूछा गया कि क्या INDI गठबंधन केंद्र में अपनी सरकार बनाने की कोशिश करेगा, तो तेजस्वी यादव ने कहा कि थोड़ा धैर्य रखें। इंतजार करिए। देखते जाइए क्या क्या होता है। उन्होंने कहा कि फ्लाइट में नीतीश जी से मुलाकात हुई। हमने एक-दूसरे को बधाई दी।
Viral photo of Bihar CM-JD(U) leader Nitish Kumar and RJD leader Tejashwi Yadav travelling to Delhi on the same flight.
— ANI (@ANI) June 5, 2024
Both of them were travelling to Delhi for NDA meeting and INDIA bloc meeting respectively. https://t.co/wMRDjHVGRg pic.twitter.com/QIxj8ZD1lj
- एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार और बारामती से विजयी उम्मीदवार सुप्रिया सुले INDIA गठबंधन बैठक के लिए मुंबई से दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | NCP-SCP chief Sharad Pawar and party MP Supriya Sule arrive in Delhi for the INDIA bloc meeting, scheduled for later today.
— ANI (@ANI) June 5, 2024
NCP-SCP won 8 Lok Sabha seats in Maharashtra. pic.twitter.com/KHnDayNqf9
- गठबंधन की बैठक उद्धव ठाकरे नहीं आएंगे। उनकी जगह पार्टी नेता संजय राउत और सांसद अरविंद सावंत शामिल होंगे।
- तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। वे शाम 6 बजे होने वाली बैठक में शामिल होंगे। फ्लाइट में उनका आमना-सामना नीतीश कुमार से हुआ। दोनों ने एक दूसरे का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
- तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार तो अब किंगमेकर बनकर उभर रहा है। जो भी किंगमेकर हो वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए। देश में जाति जनगणना हो।
- संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी अगर INDI गठबंधन का नेतृत्व स्वीकार करते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। वह राष्ट्रीय नेता हैं। INDI गठबंधन में इस बात पर कोई मतभेद नहीं है कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा।
#WATCH | Mumbai: On whether Rahul Gandhi is the PM face of the INDIA alliance, Shiv Sena leader Sanjay Raut says, "If Rahul Gandhi is ready to accept the leadership, why would we object? He is a national leader and has proved himself. He is popular... We all love him. In the… pic.twitter.com/ft1mFwuKE0
— ANI (@ANI) June 5, 2024
- तृणमूल कांग्रेस की तरफ से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी बैठक में शामिल होंगे। उनके साथ डेरेक ओब्रायन भी आ सकते हैं।
नतीजे आने पर क्या बोले थे खड़गे और राहुल?
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मंगलवार, 4 जून को नतीजे आने के बाद दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। खड़गे ने कहा था कि हम आगे की रणनीति मीटिंग के बाद ही बताएंगे। अगर पूरी स्ट्रैटजी अभी बता दी, तो मोदी जी होशियार हो जाएंगे। वहीं, सांसद राहुल गांधी ने भी सरकार बनाने के सवालों पर रहस्यमयी जवाब दिया था। वायनाड और रायबरेली, दोनों सीटों से जीते राहुल गांधी ने कहा था कि विपक्ष में बैठने या सरकार बनाने का फैसला मीटिंग में ही होगा।
पार्टनर्स खोज रहा INDI गठबंधन
लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को 240 तो NDA गठबंधन को 292 सीटें मिली हैं। जबकि INDI गठबंधन को कुल 204 सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए गठबंधन को 272 सांसदों का समर्थन चाहिए। ऐसे में बहुमत के लिए उसे मौजूदा सीट शेयरिंग से बाहर भी पार्टनर खोजने होंगे। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की TMC के 29 सांसदों के अलावा TDP और JDU के समर्थन की भी गठबंधन को जरूरत होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पार्टियों को गठबंधन में शामिल करना है या नहीं, इस पर भी आज मीटिंग में चर्चा होगी।
इमरान प्रतापगढ़ी ने दी अटकलों को हवा
इमरान प्रतापगढ़ी ने मंगलवार को नतीजों को लेकर कहा कि सरकार INDI गठबंधन की बनेगी। नए सहयोगी खोजे जाएंगे। कुनबा बढ़ाया जाएगा। उनके इस बयान से जोड़ तोड़ होने की अटकलें शुरू हो गईं।