कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का बड़ा बयान: बोले- शेख हसीना को जीवनभर भारत में रहने देना चाहिए, वह देश की दोस्त

Congress leader Mani Shankar Aiyar Said- Sheikh Hasina should be allowed to live in India for whole life
X
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि शेख हसीना जब तक चाहें भारत में रहने देना चाहिए।
कांग्रेस नेमा मणिशंकर अय्यर ने कोलकाता में कहा कि शेख हसीना जब तक चाहें भारत में रहने देना चाहिए। अगर वह जिंदगी भर भी भारत की मेहमान बनी रहें तो यह हमारे लिए गर्व की बात होगी।

Mani Shankar Aiyar: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने शनिवार को कोलकाता में एपीजे लिटरेरी फेस्टिवल में पहुंचे। कांग्रेस नेता ने कार्यक्रम के दौरान बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रति सहानुभूति जताई। अय्यर ने कहा कि शेख हसीना ने भारत के लिए बहुत कुछ किया है, और वह जब तक चाहें, भारत में रह सकती हैं। अय्यर ने कहा, "हमें खुशी है कि हमने शेख हसीना को शरण दी। अगर हमें जिंदगीभर के लिए भी उनका मेजबान भी बनना पड़े, तो यह हमारे लिए गर्व की बात होगी।"

भारत-बांग्लादेश के रिश्तों पर दिया जोर
अय्यर ने मैं इस बात से खुश हूं कि हाल ही में भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ढाका का दौरा किया। विदेश सचिव ने बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा की। अय्यर ने कहा कि शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश के संबंधों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है।मणिशंकर अय्यर ने शेख हसीना के प्रति भारत के समर्थन को सही ठहराया। अय्यर ने कहा कि यह कदम दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करेगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि शेख हसीना भारत की एक अच्छी दोस्त हैं और उन्होंने भारत और बांग्लादेश के संबंबधों को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान को लेकर की सख्त टिप्पणी
पाकिस्तान को लेकर अय्यर ने सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान न केवल आतंक फैलाता है, बल्कि वह खुद भी आतंक का शिकार है। अय्यर ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान को सत्ता में लाने की कोशिश अब पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गई है। पार्टीशन ने भारत और पाकिस्तान को अलग किया, लेकिन बातचीत का साहस दिखाना जरूरी है। अय्यर ने कहा कि जब हमारे पास सर्जिकल सट्राइक करने की हिम्मत है तो हम बातचीत शुरू करने की हिम्मत क्यों नहीं दिखा सकते।

मनमोहन सिंह की नीतियों का किया जिक्र
अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नीतियों की तारीफ की। अय्यर ने कहा कि मनमोहन सिंह ने दिखाया कि सैन्य सरकार के साथ भी व्यापार और बातचीत मुमकिन है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मनमोहन सिंह की जनरल मुशर्रफ के साथ कश्मीर मुद्दे पर चार सूत्रीय समझौते एक बड़ी उपलब्धि है। अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सही ढंग से बातचीत करना जरूरी है, ताकि भविष्य में रिश्ते सुधारे जा सकें।

शेख हसीना पर बांग्लादेश की यूनुस सरकार के आरोप
5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद शेख हसीना ने भारत में शरण ली है। शेख हसीना फिलहाल भारत में सुरक्षित हैं और बांग्लादेश लौटने की संभावना फिलहाल कम है। बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने हसीना पर हत्या और अपहरण समेत देशद्रोह के 225 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ ही हसीना और 97 दूसरे लोगों के पासपोर्ट भी रद्द कर दिए हैं। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार बदले की भावना से प्रेरित होकर ऐसा कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story