MP Vasantrao Chavan Death: नांदेड़ सांसद वसंतराव चव्हाण का 70 की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार; कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

MP Vasantrao Chavan Death
X
MP Vasantrao Chavan Death
कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण ने राजनीतिक सफर की शुरुआत निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर की। 2009 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नायगांव क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गए।

MP Vasantrao Chavan Death: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद वसंतराव चव्हाण का सोमवार (26 अगस्त) को हैदराबाद में निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हैदराबाद के किम्स हॉस्पिटल में चव्हाण की कई बीमारियों का इलाज हो रहा था। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए पार्टी में उनके योगदान को याद किया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी नांदेड़ सांसद चव्हाण के निधन पर दुख जताया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं
पटोले ने एक X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में लिखा- "कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद वसंतरावजी चव्हाण के निधन की खबर बहुत ही स्तब्ध करने वाली है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखी और पार्टी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाया। पूरी कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में चव्हाण परिवार के साथ खड़ी है।"

वसंतराव चव्हाण का राजनीतिक सफर

  • वसंतराव चव्हाण ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर की थी और 2009 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नायगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। वे सितंबर 2014 में कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस के टिकट पर फिर से विधायक बने।
  • 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता वसंतराव चव्हाण पर एक बार फिर भरोसा जताया था। उन्हें बीजेपी के 2 बार के सांसद प्रतापराव चिखलीकर के सामने चुनौती के रूप में उतारा गया। इस बार भी नांदेड़ लोकसभा सीट पर चव्हाण भारी पड़े और 59,442 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story