Logo
Congress Mhow Rally: राहुल गांधी सोमवार (27 जनवरी) को मध्य प्रदेश के महू में आयोजित 'जय भीम, जय बापू, जय संविधान' रैली में पहुंचे। राहुल गांधी ने मंच से बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। जानें क्या कहा।

Congress Mhow Rally: राहुल गांधी सोमवार (27 जनवरी) को मध्य प्रदेश के महू में आयोजित 'जय भीम, जय बापू, जय संविधान' रैली में पहुंचे। राहुल गांधी ने मंच से बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान को खत्म करने की साजिश रच रही है। अगर संविधान नहीं रहा तो गरीबों, दलितों, आदिवासियों और ओबीसी के पास कुछ नहीं बचेगा। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार अडानी-अंबानी को फायदा और गरीबों को नुकसान पहुंचा रही है। जानें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने इस रैली में क्या कुछ कहा‍।

संविधान खत्म करने की रची गई थी साजिश
राहुल गांधी ने रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने संविधान खत्म करने की साजिश रची थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी ने दावा किया था कि अगर उन्हें 400 सीटें मिल जाएं तो संविधान बदल देंगे। लेकिन कांग्रेस ने उन्हें रोक दिया। राहुल ने कहा, 'संविधान गरीबों का अधिकार है। इसे खत्म करने का मतलब है, गरीबों को उनके अधिकारों से वंचित करना।'

अडानी-अंबानी को फायदा, गरीबों को नुकसान
राहुल गांधी ने कहा कि देश के सभी कॉन्ट्रैक्ट दो-तीन अरबपतियों को दिए जा रहे हैं। अडानी-अंबानी को सारा पैसा और सुविधाएं दी जा रही हैं। राहुल ने कहा, 'जो जीएसटी आप भरते हैं, वह सीधा अरबपतियों के खाते में जाता है। पेट्रोल-डीजल के दाम घटने के बावजूद भारत में इनके दाम कम नहीं होते। यह सारा पैसा गरीबों की जेब से निकलता है। भारत में चीनी सामान बेचकर अडानी-अंबानी चीनी युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'आप जो जीएसटी चुकाते हैं, उसका फायदा अरबपतियों को होता है और आपके बच्चों को रोजगार नहीं मिलता।'

यहां सुनें राहुल गांधी ने महू रैली में क्या कहा? देखें Video: 

गरीबों के खिलाफ रची जा रही है साजिश
राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला किया। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी  भारत को आजादी से पहले की स्थिति में ले जाना चाहते हैं। उस समय सिर्फ राजा-महाराजा और उद्योगपति के पास अधिकार थे, जबकि गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग हाशिए पर थे। आरएसएस और बीजेपी देश के संविधान को कमजोर करना चाहते हैं, ताकि गरीबों और वंचितों के अधिकार खत्म किए जा सकें। 

90 अफसर बनाते हैं देश का बजट
राहुल गांधी ने देश के बजट को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत का बजट सिर्फ 90 अफसर बनाते हैं। ये अफसर तय करते हैं कि देश के किस राज्य को कितना पैसा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन 90 अफसरों में से 5% से भी कम दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के हैं, जबकि देश की 50% आबादी इन वर्गों से है। यह देश के संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। यह सामाजिक न्याय का उल्लंघन है। राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस व्यवस्था को बदला जाएगा। गरीबों को उनका हक दिलाया जाएगा। 

5379487