Logo

Election Commission Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केन्द्रीय चुनाव आयोग 7 जनवरी से 10 जनवरी तक राज्यों का दौरा करने वाला है। पहले चरण में चुनाव आयोग आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु का दौरा करेगा। उसके बाद दूसरे राज्यों तक जाने की तैयारी है।

लोकसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय चुनाव आयोग का फोकस

  • 18-19 साल के आयुवर्ग के युवा वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाने पर प्राथमिकता।
  • विश्वविद्यालयों, मेडिकल कालेजों, आईटीआई, पालिटेक्निक आदि अन्य शिक्षण संस्थानों में वोटर लिस्ट के विशेष कैम्प आयोजित होंगे।
  • राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझावों का गुणदोष के आधार पर परीक्षण करवाकर उन्हें क्रियान्वित करने को कदम उठाए जाएं।

10 मार्च को हुई थी पिछले चुनाव की घोषणा
5 साल पहले इसी तारीख को देश में आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हुई थी।  लोकसभा की 543 सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान हुआ। उत्‍तर प्रदेश, बिहार और बंगाल राज्‍य में सात चरणों में मतदान हुए। 23 मई को मतगणना के साथ ही चुनाव परिणामों की घोषणा की गई थी।

एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन
इस बार के चुनाव की बात करें तो मुकाबला एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन का रहने वाला है। एक तरफ बीजेपी सत्ता वापसी की कोशिश करने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन को इस बार जीत की हैट्रिक को रोकना है।