CTET December 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2023 थी। अब उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 27 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा सीबीएसई (CBSE) की ओर से दिसंबर 2023 में आयोजित कराई जाएगी।
CTET December के लिए ऐसे करें आवेदन
CTET के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
-अब इस वेबसाइट के होम पेज पर एक्टिव लिंक से उम्मीदवार संबंधित एप्लीकेशन के पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
-आवेदन करते समय उम्मीदवारों को परीक्षा फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा।
-अंत में चाहें तो भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख सकते हैं।
CTET December परीक्षा के लिए आवेदन फीस
CTET का आवेदन करने के लिए एग्जाम फीस एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपये तय की गई है। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए फीस एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये है।
CTET December 2023: आवेदन के लिए नोटिफिकेशन
दरअसल, सीबीएसई साल में दो बार सीटीईटी (CTET) की परीक्षा कराता है। जुलाई 2023 सत्र के बाद अब दिसंबर 2023 सत्र में इसकी परीक्षा होगी। जिसके लिए आवेदन की शुरुआत में 3 नवंबर 2023 से हुई थी और आखिरी तारीख 23 नवंबर 2023 तय की गई थी। जिसे अब चार दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवारों को CTET रजिस्ट्रेशन 2023 के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है।