Delhi Excise Policy Case: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ केजरीवाल के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रात को ही तुरंत सुनवाई की मांग की। लेकिन चीफ जस्टिस की ओर से कोई रिस्पांस नहीं आया, ऐसे में शुक्रवार को शीर्ष अदालत सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुनवाई करेगी। इससे पहले ईडी टीम ने शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर छापेमारी की। ED के ज्वाइंट डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों ने केजरीवाल से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने कहा है कि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देंगे। वे जेल से ही सरकार चलाएंगे।
#WATCH | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal brought to the ED Headquarters.
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Enforcement Directorate team arrested him in the Excice Policy Case. pic.twitter.com/iMSzw6QmgF
बता दें कि शराब नीति घोटाले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को 9 समन जारी किए थे, जिन्हें असंवैधानिक बताते हुए केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली।
दिल्ली सीएम के घर ED Live Updates:
- दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा- यह लोकतंत्र की हत्या है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई गई। शुक्रवार सुबह 10 बजे हम सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली समेत देशभर में बीजेपी दफ्तरों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। जो भी लोग संविधान में भरोसा रखते हैं, सबको आमंत्रण है।
#WATCH | On the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal by the ED, Delhi Minister and AAP leader Gopal Rai says, "...This is the murder of democracy...The people of Delhi will fight and win. We have called a meeting of the senior leaders of the party, after which we will decide the… pic.twitter.com/41VBmoyQnP
— ANI (@ANI) March 21, 2024
- सौरभ भारद्वाज ने कहा- कांग्रेस, सपा समेत सभी विपक्षी दलों ने हमारा सपोर्ट किया है। हमारे चार शीर्ष नेताओं को जेल में डाला जा चुका है। सुपारी जितनी पार्टी से अमित शाह को इतना खतरा है।
- ईडी की टीम केजरीवाल को लेकर सीएम हाउस से अपने काफिले में ईडी ऑफिस लेकर पहुंची है। केजरीवाल का मेडिकल कराया जाएगा। शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) कोर्ट में पेश किया जाएगा।
#WATCH | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal was taken to the ED Headquarters from his residence.
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Enforcement Directorate team arrested him in the Excice Policy Case.
(Earlier Visuals) https://t.co/4JBR9jGa4T pic.twitter.com/6DcUpefPmt
- केजरीवाल के वकील गिरफ्तारी से रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। वकीलों ने याचिका दायर कर शीर्ष अदालत से तुरंत सुनवाई की मांग की।
- ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मोबाइल फोन जब्त किया। सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है।
#WATCH | AAP leader Atishi says, "We have received news that ED has arrested Arvind Kejriwal... We have always said that Arvind Kejriwal will run the govt from jail. He will remain the CM of Delhi. We have filed a case in the Supreme Court. Our lawyers are reaching SC. We will… pic.twitter.com/XWQJ1D6ziR
— ANI (@ANI) March 21, 2024
- विधानसभा स्पीकर रामनिवास ने कहा- अगर केजरीवाल गिरफ्तारी भी होते हैं तो वह इस्तीफा नहीं देंगे और जेल से सरकार चलाएंगे। प्रदर्शन करना हमारा अधिकार है।
- आप कार्यकर्ताओं ने धारा 144 तोड़ी। 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाए। आगे बढ़ने पर दिल्ली पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
#WATCH | Enforcement Directorate team reached Delhi CM Arvind Kejriwal's residence for questioning.
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Delhi Mayor Shelly Oberoi says, "The matter is going on in the court, 22 April has been decided as the next date. What was the hurry to raid, to arrest, to search?... The way… pic.twitter.com/ghnvp7IWSn
- दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा- मामला कोर्ट में चल रहा है, अगली तारीख 22 अप्रैल तय है। ऐसे में रेड करने, गिरफ्तार करने और तलाशी की इतनी जल्दी क्या है? यह निंदनीय।
- दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास और प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू की गई है। रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ी तैनात की गई।
- सीएम हाउस के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी, ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही। बेरिकेड्स लगाए गए।
#WATCH | Enforcement Directorate team reaches Delhi CM Arvind Kejriwal's residence for questioning: ED pic.twitter.com/kMiyVD6vhf
— ANI (@ANI) March 21, 2024
- बताया जा रहा है कि अभी केजरीवाल के घर की तलाशी ली जा रही है। ED की टीम ने सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ शुरू कर दी है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। प्रवर्तन निदेशालय के करीब 6 से 8 अधिकारी सीएम हाउस में मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री को केजरीवाल से डर लगता है: भारद्वाज
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा- पुलिस अंदर है, मेरा उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसा लग रहा है कि आज मुख्यमंत्री के घर पर रेड मारी गई है। सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी है। मुझे सीएम हाउस के अंदर नहीं जाने दिया गया। अगर प्रधानमंत्री को किसी से डर लगता है तो वो केजरीवाल हैं। अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री के विकल्प हैं। बीजेपी विरोधियों को जेल में डालकर गलत परंपरा शुरू कर चुकी है।
#WATCH | Delhi: As Delhi HC refuses to grant CM Arvind Kejriwal interim protection from coercive action in excise policy case, Delhi minister and AAP leader Atishi says, "Today, it was a big win for Arvind Kejriwal in Delhi High Court as after ED's strong opposition, the case… pic.twitter.com/UHMdNX59Ek
— ANI (@ANI) March 21, 2024
2 साल जांच में एक धेला तक नहीं मिला: आतिशी
दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने न्यूज एसेंजी को बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल को एक्साइज पॉलिसी केस में दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। आज ईडी के कड़े विरोध के बाद भी उच्च न्यायालय में यह अरविंद केजरीवाल के लिए एक बड़ी जीत थी। समन खारिज करने और अंतरिम राहत के लिए मुख्यमंत्री ने जो केस दायर किया था, उसे दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। दो साल की जांच के बाद भी प्रवर्तन निदेशालय को एक धेला तक नहीं मिल पाया है।