Delhi Building Collapse: दिल्ली के मुस्तफाबाद में भीषण हादसा हो गया। शुक्रवार (18 अप्रैल) की रात 3 बजे 4 मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई है। इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। जबकि, 4 घायलों का ईलाज चल रहा है। दिल्ली पुलिस ने मृतकों की और घायलों की सूची जारी की है। मकान मालिक तहसीन (60) की भी हादसे में मौत हो गई है।
मुस्तफाबाद बिल्डिंग दुर्घटना में चार मृतकों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया था। सुबह 15 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई थी। NDRF और दिल्ली पुलिस ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बचाव अभियान अब भी जारी है।
#WATCH | Latest visuals from the Mustafabad area of Delhi, where several people are feared trapped after a building collapsed today, early morning. Rescue operations underway. pic.twitter.com/X2sOUP9QLR
— ANI (@ANI) April 19, 2025
जो लोग फंसे हैं उन्हें निकाल रहे हैं
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा कि हमें सुबह 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है। लोग मलबे में फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ, दिल्ली अग्निशमन सेवा लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है।
#WATCH | Delhi: Rajendra Atwal, Divisional Fire Officer says, " We received a call regarding a house collapse around 2:50 am...we reached the spot and found out that the entire building has collapsed and people are trapped under the debris...NDRF, Delhi Fire Service are working… https://t.co/DpQV1trJsZ pic.twitter.com/Ohmv6vtRE1
— ANI (@ANI) April 19, 2025
मलबे से एक युवक को निकाला गया
बिल्डिंग के मलबे से एक युवक को बचाया गया और उसे अस्पताल भेज दिया गया है। बता दें कि NDRF समेत अन्य एजेंसियां मुस्तफाबाद इलाके में खोज और बचाव अभियान चला रही हैं। इसमें से 4 लोगों की जान चली गई है।
#WATCH | Delhi: One person has been rescued from the debris and has been sent to hospital. National Disaster Response Force (NDRF) and other agencies are carrying out search and rescue operation in the Mustafabad area, where a building collapsed earlier today, claiming the lives… pic.twitter.com/78BYwUu7gv
— ANI (@ANI) April 19, 2025
सीएम ने जताया दुख
सीएम रेखा गुप्ता ने इस मामले में दुख जताते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम ने एक पस्ट कर लिखा कि मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन व्यथित है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। DDMA, NDRF, DFS समेत तमाम एजेंसियां मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें।
मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) April 19, 2025
राहत एवं बचाव कार्यों में DDMA, NDRF, DFS और अन्य एजेंसियाँ सतत रूप से जुटी हैं। सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था…
बिल्डिंग ढहने को लेकर बोले डिप्टी स्पीकर
उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले, जब मैं चुनाव जीता था, तो मैं इस क्षेत्र में था। मैंने उस समय ही कहा था कि ये इमारत दुर्घटना का कारण बन सकती है। मैंने दिल्ली के एलजी और एमसीडी कमिश्नर से कहा है कि लापरवाही के लिए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा। पूरा मुस्तफाबाद ऐसी इमारतों से भरा हुआ है, जो नुकसान पहुंचा सकती हैं। इमारतों का निर्माण अवैध रूप से किया गया है। बिजली कंपनियां नहीं हैं। वे लोग गरीबों को बिजली कनेक्शन दे रहे हैं, लेकिन घरों के अंदर बिजली के खंभे लगे हुए हैं...एमसीडी और ऐसे विभाग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, और इस घटना ने आम आदमी पार्टी को उजागर कर दिया है।
#WATCH | Delhi: On Mustafabad building collapse, Delhi Legislative Assembly Deputy Speaker and Mustafabad MLA Mohan Singh Bisht says, "Three months ago, when I won the elections, I was in this area. I had said at that time that this building could cause an accident. I have told… pic.twitter.com/cJpXKqSQjf
— ANI (@ANI) April 19, 2025
कैमरे में कैद हुई इमारत ढहने की घटना
इमारत ढहने की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई। सामने आई घटना की फुटेज में बिल्डिंग के गिरने के बाद उठते गुबार और धुंध को देखा जा सकता है। ये 17 सेकेंड की वीडियो एक स्थानीय निवासी की ओर स शेयर की गई है। इस सीसीटीवी फुटेज में इमारत ेक गिरने का पूरा फुटेज रिकॉर्ड हो गया।
#WATCH दिल्ली: मुस्तफाबाद में इमारत ढहने की घटना कैमरे में कैद हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2025
दिल्ली पुलिस के अनुसार, "बाहर निकाले गए 10 लोगों में से 4 की मृत्यु हो गई है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।"
(सोर्स - स्थानीय निवासी) pic.twitter.com/wbhLurhE9s
अभी तक 10 को बाहर निकाला
एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने कहा कि घटना सुबह 3 बजे हुई। 14 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन उनमें से चार की मौत हो गई। यह चार मंजिला इमारत थी। बचाव अभियान जारी है। 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। बिल्डिंग कैसे गिरी? जांच के बाद ही पता चलेगा।
#WATCH | Delhi: Sandeep Lamba, Additional DCP, North East District, says, " The incident took place at 3 am in the morning. 14 people were rescued, but four among them succumbed...it was a four-storey building...rescue operation is underway. 8-10 people are still feared trapped" https://t.co/lXyDvOqwSY pic.twitter.com/F1BTiUZYcp
— ANI (@ANI) April 19, 2025
मृतकों में से दो के रिश्तेदार ने दी जानकारी
मृतकों में से दो के रिश्तेदार शहजाद अहमद ने बताया कि रात लगभग 2.30 बजे से 3 बजे के दौरान ये चार मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में मेरे दो भतीजो की मौत हो गई है। मेरी बहन, बहनोई और भतीजी घायल हैं। उन लोगों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Delhi: 4 people died after a building collapsed in the Mustafabad area
— ANI (@ANI) April 19, 2025
Shehzad Ahmed, a relative of one of the deceased, says, "The building collapsed around 2.30-3 am. It was a four-storey building. Two of my nephews have died. My sister, brother-in-law and niece are… pic.twitter.com/UXYhaE695g
बारिश और आंधी के कारण हुआ हादसा!
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार रात अचानक मौसम ने करवट ली। तेज बारिश और आंधी-तूफान के चलते कई इलाकों में नुकसान हुआ। माना जा रहा है कि इसी वजह से मुस्तफाबाद की इमारत भी ढह गई। बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में 60 गज के इलाके में 4 मंजिला इमारत बनी थी।
#WATCH | Mustafabad building collapse | An eyewitness says, " Two men and two daughters-in-law stay here. The oldest daughter-in-law has three children, second daughter-in-law has three children...right now we don't know anything. They are nowhere to be seen" https://t.co/lXyDvOpZ3q pic.twitter.com/1dbstH6Vn3
— ANI (@ANI) April 19, 2025
प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी
एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने ने बताया कि यहां दो पुरुष और दो बहुएं रहती हैं। सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं। अभी हमें कुछ नहीं पता। वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।