दिल्ली IGI एयरपोर्ट हादसा: एक की मौत, 8 जख्मी, कई उड़ानें रद्द, एविएशन मिनिस्टर ने की घायलों से मुलाकात

Delhi Airport
X
एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू किंजरापु ने दिल्ली IGI एयरपोर्ट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
Delhi Airport: शुक्रवार(28 जून) की दिल्ली IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत भारी बारिश के बीच गिर गई, जिससे कई कारें दब गईं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग जख्मी हो गए।

Delhi Airport: दिल्ली में मानसून की पहली बारिश ने ही मुश्किलें खड़ी कर दी। कई जगहों पर जलभराव हो गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत भारी बारिश के बीच गिर गई, जिससे कई कारें दब गईं और 8 लोग जख्मी हो गए। हादसा सुबह 5:30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। एक व्यक्ति छत के मलबे में फंस गया था, जिसे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान इस शख्स की मौत हो गई।

मैंने घायलों से मुलाकात की है: मंत्री
एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू किंजरापु ने संसद भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान एयपोर्ट हादसे को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि मैंने AIIMS में भर्ती घायलों से मुलाकात की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही हैं एरपोर्ट का जो कैनोपी गिरा, उसका उद्धघाटन पीएम मोदी ने किया था। यह दावा सही नहीं है। पीएम मोदी ने जिस बिल्डिंग का उद्घाटन किया था, वह बारिश में गिरे कैनोपी के बगल में हैं। हम हादसे की वजह की पूरी जांच करवाएंगे।

हालात अभी नियंत्रण में: एविएशन मिनिस्टर
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि भारी बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर छतरी का एक हिस्सा ढह गया है। हम इस दुखद घटना में मारे गए व्यक्ति के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, चार लोग घायल भी हुए हैं। इसलिए हम अभी उनका ख्याल रख रहे हैं। हमने तुरंत इमरजेन्सी रिस्पॉन्स टीम, फायर डिपार्टमेंट टीम, सीआईएसएफ, एनडीआरएफ की टीमों को भेजा। सभी लोग मौके पर मौजूद थे और उन्होंने पूरी तरह से निरीक्षण किया है ताकि कोई और हताहत न हो। इसलिए हालात अभी नियंत्रण में है। टर्मिनल बिल्डिंग के बाकी हिस्से को बंद कर दिया गया है और हर चीज का गहन निरीक्षण किया जा रहा है ताकि यहां कोई और अप्रिय घटना न हो।

Live Updates:

  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर पहुंचे, जहां आज भारी बारिश के कारण छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

टर्मिनल-1 पर एक सपोर्ट बीम भी गिरी
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल-1 की छत और सपोर्ट बीम गिर गई। जिससे पिक-अप एरिया में खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। एयरपोर्ट पर तीन दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही हादसे की जानकारी मिली फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

कई उड़ानें दोपहर दो बजे तक के लिए रद्द
हादसे के बाद टर्मिनल वन से इंडिगो और स्पाइसजेट की सभी उड़ानें दोपहर दो बजे तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा है कि टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 से आने-जाने वाली सभी उड़ानें पूरी तरह से चालू हैं। टर्मिनल 1 पर आने वाली उड़ानें भी चल रही हैं। हालांकि, टर्मिनल 1 से आने-जाने वाली उड़ानें आज दोपहर 2 बजे तक रद्द रहेंगी।

दिल्ली एयपोर्ट के टर्मिनल-1 से आवाजाही रोकी गई
दिल्ली एयरपोर्ट ने ऑफिशियल X हैंडल से घटना की पुष्टि की। एयरपोर्ट ने कहा कि आज सुबह से ही भारी बारिश के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के पुराने डिपार्चर फोरकोर्ट में कैनोपाी का एक हिस्सा सुबह 5 बजे के आसपास गिर गया। कई लोगों के घायल होने की सूचना है। इमरजेंसी सेवा के कर्मचारी प्रभावित लोगों को सभी जरूरी सहायता और चिकित्सा सहायता देने के लिए काम कर रहे हैं। इस घटना की वजह से, टर्मिनल 1 से आवाजाही अस्थाई तौर पर रोक दिए गए हैं। एहतिया बरते हुए चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं। हम इस बाधा के लिए ईमानदारी से खेद जाहिर करते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा- स्थिति पर रख रहे नजर
एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू किंजरापु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि वह इस घटना पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि बचाव दल मौके पर काम कर रहे हैं और एयरलाइन्स को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और बचाव अभियान अभी भी जारी है।

बारिश से दिल्ली-NCR में जलभराव
दिल्ली-NCR में शुक्रवार तड़के तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने जहां उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं। तेज बारिश के कारण नोएडा और दिल्ली में जगह-जगह जलभराव हो गया। तेज हवाओं के कारण कई पेड़ टूटने की भी जानकारी है। सड़कों पर पानी भरने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में बाढ़ आ गई। कई जगहों पर पानी 3 से 4 फीट तक बढ़ गया। नोएडा सेक्टर-62 की एक मुख्य सड़क पर पानी भर गया, जिससे एक बाइक सवार को कमर तक पानी से होकर गुजरना पड़ा। मिंटो रोड पर एक अंडरपास में भी पानी भर गया, जिससे एक कार लगभग फंस गई और एक ट्रक की छत पर लोग चढ़ गए।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने 29 और 30 जून को दिल्ली में भारी बारिश की संभावना जताई थी। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। नोएडा में भी 28 जून से 2 जुलाई के बीच गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह खबर भी पढें: Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही भारी बारिश, सड़कें बनी तालाब, लोग हो रहे परेशान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story