Desh Ka Mausam (India Weather Update): भारी बारिश ने देश के कई राज्यों में मुश्किलें बढ़ा दी है। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में बारिश ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राजस्थान में इस सीजन में 615.5 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने राजस्थान समेत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र में 7 से 10 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है। कई इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
राजस्थान में बाढ़ से कई गांवों का संपर्क टूटा
राजस्थान में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से बाढ़ आ गई है। अजमेर, जोधपुर, उदयपुर सहित कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कई गांवों में सड़कें और संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। अजमेर में 7 और 8 सितंबर को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस बीच, बिजली गिरने से शुक्रवार को 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक दादा और पोती भी शामिल हैं। यह स्थिति सरकार और प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण बन गई है।
Rainfall Warning : 7th September 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 7, 2024
वर्षा की चेतावनी : 7 सितंबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #Rajasthan pic.twitter.com/FQW7ElK90X
मध्य प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का असर
मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि इन इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। किसानों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
ये भी पढें: Weather Update Today: रतलाम-उज्जैन समेत MP के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, 3 वेदर सिस्टम होंगे एक्टिव
गुजरात में सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
गुजरात में मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ने और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका जताई गई है। राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैयार रहने का आदेश दिया है। लोगों को अपने घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
ये भी पढें:
Rajasthan : Very Heavy Rainfall Observed during past 24 hrs till 0830 IST 07.09.2024#IMDWeatherUpdate #Weatherforecast #HeavyRain #monsoon #StayAlert #rajasthan @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive @DIPRRajasthan @IMDJaipur pic.twitter.com/22e2zusKJ8
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 7, 2024
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 33 की मौत
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं। गृह मंत्रालय ने बताया है कि 26 एनडीआरएफ टीमों, 8 एयर फोर्स हेलीकॉप्टर्स और 3 नेवी हेलीकॉप्टर्स के साथ बचाव कार्य जारी है। 350 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 32 लोगों की मौत हो चुकी है, और 15 हजार से ज्यादा लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।
ये भी पढें: देश का मौसम: राजस्थान में बाढ़, 18 राज्यों में भारी बारिश के आसार, IMD ने दिल्ली के लिए जारी किया यलो अलर्ट
Rajasthan: Heavy rainfall in Ajmer has left many areas submerged, with 3 to 4 feet of water in basements. Waterlogging persists despite the rain stopping, causing disruptions to residents, businesses, and hospitals, particularly due to inflow from Ana Sagar Lake pic.twitter.com/YzwlT0oXH9
— IANS (@ians_india) September 7, 2024
बिहार का मौसम: 10 सितंबर तक बारिश का अलर्ट
बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य के 23 जिलों में 10 सितंबर तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है। पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण यह मौसम गतिविधियां देखी जा रही हैं। वहीं, दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
ये भी पढें: Weather Update: देश भर में भारी बारिश, गुजरात में बाढ़ से तबाही, यूपी- महाराष्ट्र समेत 11 राज्यों में अलर्ट, जानें मौसम का हाल
#WATCH | Rajasthan | Due to incessant heavy rain in Ajmer, the city is witnessing severe waterlogging issues at places. pic.twitter.com/C9oXA4hoXh
— ANI (@ANI) September 6, 2024
उत्तर प्रदेश का मौसम: कई जिलों में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि यह बारिश कृषि के लिए फायदेमंद हो सकती है। हालांकि, कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है।
झारखंड में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार
झारखंड में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और देवघर जैसे प्रमुख जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां भी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का असर देखा जा रहा है। राज्य में किसानों के लिए यह बारिश खेती के लिहाज से अहम मानी जा रही है।
दिल्ली का मौसम: हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली और एनसीआर में भी अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे। इस बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शिमला, कुल्लू, मनाली, देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जैसे इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।