Logo
Desh Ka Mausam: (India Weather Update): देश के कई राज्यों में भारी बारिश जारी है। बिहार, यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात, आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में बाढ़ आ गई है। पंजाब में तापमान बढ़ा। जानें देश के मौसम का ताजा अपडेट।

Desh Ka Mausam: (India Weather Update): देश में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। कई राज्यों में बाढ़ आ गई है। कई शहरों में सड़कों पर जलजमाव है। नॉर्थ इंडिया में गुजरात और राजस्थान बाढ़ से जूझ रहे हैं। दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। मैदानी इलाकों में यूपी, बिहार ,झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी तेज बारिश हो रही है। वहीं,  पंजाब में तापमान बढ़ गया है।
पश्चिम बंगाल और नार्थ इस्ट के राज्यों पर भी इन दिनों इंद्र देव खासा मेहरबान नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच मौसम विभाग की ओर से 25 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए, एक नजर डालते हैं देश के मौसम पर, जानते हैं कहां कैसे हैं मौसम के हालात।

25 राज्यों में बारिश का अलर्ट
देश के 25 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार और उड़ीसा शामिल हैं। जहां, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इन दोनों राज्यों में दिनभर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढें: देश का मौसम: यूपी में आकाशीय बिजली से 9 की मौत, 21 राज्यों में अलर्ट, राजस्थान के अजमेर में स्कूल-कॉलेज बंद

एमपी में बारिश से जुड़ी घटनाओं मे ं12 की मौत
मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे कई जिलों में बाढ़ आ गई है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से सतना, पन्ना, कटनी और उमरिया जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी तेज बारिश का अनुमान है। राज्य के कई डैम और नदियों का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच चुका है। प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।पिछले दो दिनों में मध्य प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। एमपी में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।

Desh Ka Mausam
Desh Ka Mausam: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बाढ़ आ गई है।

ये भी पढें: Weather Update Today: सतना-कटनी समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल में सुबह से गिर रहा पानी 

छत्तीसगढ़ में डैम के गेट खुले, आई बाढ़ 
छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर में सोमवार रात से लगातार बारिश हो रही है। धमतरी के मुरुम सिली डैम के तीन गेट खोल दिए गए हैं, क्योंकि यह पूरी तरह से भर चुका है। इसके बाद डैम के आसापास के निचले इलाकों में पानी घुस गया है। पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। दुर्ग में एक युवक बहते नाले में गिरकर बह गया। 

Desh Ka Mausam
Desh Ka Mausam: छत्तीसगढ के नारायणपुर- माड़िन नदी में बाढ़ से आसपास के गांव वालों की मुसीबत बढ़ गई है।

ये भी पढें: देश का मौसम: राजस्थान में बाढ़, 18 राज्यों में भारी बारिश के आसार, IMD ने दिल्ली के लिए जारी किया यलो अलर्ट

राजस्थान के अजमेर में फॉयसागर झील में दरार
राजस्थान में भी मानसून अपना कहर बरपा रहा है। पुष्कर की झील के जलस्तर बढ़ने से रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। सड़कों पर 2-3 फीट तक पानी भर गया है। अजमेर की फॉयसागर झील की दीवार में दरारें आ गई हैं। राज्य के 340 बांध पिछले दो महीनों में ओवरफ्लो हो चुके हैं, जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। कई जिलों में गांवों का शहरों से संपर्क कट गया है।

Desh Ka Mausam
Desh Ka Mausam: राजस्था के फॉय सागर झील के तटबंध में दरार आने के बाद मौके पर पहुंचे अफसर।

ये भी पढें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर बारिश का सिलसिला जारी, 15 सितंबर तक IMD ने जारी की चेतावनी

राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा
राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी।11 सितंबर से राज्य के छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कोटा, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में आज (10 सितंबर) आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बने मजबूत सिस्टम के कारण यह बारिश 14-15 सितंबर तक जारी रह सकती है। 

Desh Ka Mausam
Desh Ka Mausam: राजस्थान के कोटा में सड़कों पर जलभराव हो गया है।

बिहार में मानसून एक्टिव, भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में मंगलवार, 10 सितंबर को मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर दक्षिणी और उत्तरी बिहार में तेज बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है। पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जैसे शहरों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि मानसून ट्रफ की स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहेगी।

Desh Ka Mausam
Desh Ka Mausam: बिहार की राजधानी पटना के बस स्टैंड में पानी भर गया है।

उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने का खतरा
मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश में  भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर पश्चिमी यूपी के इलाकों में बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान भी आ सकता है। मौसम विभाग ने गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़ और मुरादाबाद जैसे जिलों में सावधानी बरतने की सलाह दी है। पूर्वी यूपी के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। भारी बारिश की वजह से गंगा और यमुना के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। 

पंजाब में मानसून कमजोर, तापमान बढ़ा
पंजाब में मानसून अब कमजोर पड़ता दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है। चंडीगढ़, अमृतसर और लुधियाना जैसे शहरों में मंगलवार, 10 सितंबर को तापमान 35 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना है। हालांकि, 12 सितंबर के बाद फिर से बारिश के आसार हैं। राज्य में नमी कम हो रही है और उमस बढ़ गई है। 

Desh Ka Mausam
Desh Ka Mausam: तेलंगाना के महबूब नगर जिले में बाढ़ से प्रभावित एक इलाका। 

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
आंध्र प्रदेश में मंगलवार, 10 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के तटीय इलाकों में खासतौर पर बारिश की संभावना है। विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और तिरुपति जैसे क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण बारिश का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है। कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है। 

तेलंगाना में तेज बारिश की संभावना
तेलंगाना में भी मंगलवार को तेज बारिश की संभावना है। राज्य के हैदराबाद, वारंगल और करीमनगर जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। तेलंगाना के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान भी आने की संभावना है। बता दें कि तेलंगाना के कई इलाके पहले से ही बाढ़ का सामना कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश
पश्चिम बंगाल में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। खासकर कोलकाता, हावड़ा और दार्जिलिंग जैसे इलाकों में बारिश हो सकती है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी में बने मौसम प्रणाली के कारण अगले कुछ दिनों में बारिश बढ़ने की उम्मीद है। उत्तर बंगाल के पहाड़ी क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है। 

नॉर्थईस्ट में बारिश का सिलसिला जारी
उत्तर-पूर्वी भारत के राज्यों में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है। खासकर गुवाहाटी, शिलॉंग और आइजोल जैसे शहरों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने नॉर्थईस्ट के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा भी जताया है।

5379487