Desh Ka Mausam: (India Weather Update):देश में मौसम ने नई करवट ली है। सर्दी के दस्तक के साथ ही पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार(22 नवंबर) को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। कानपुर और गोरखपुर जैसे शहरों में विजिबिलिटी केवल 500 मीटर रह गई है। राजस्थान में तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, मध्य प्रदेश में भी ठंड का असर कम नहीं हो रहा। यहां पढें देश का वेदर अपडेट, मौसम पूर्वानुमान से जुड़ी ताजा जानकारी।
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का प्रकोप
उत्तर प्रदेश में कानपुर और गोरखपुर जैसे शहरों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी केवल 500 मीटर तक रह गई है। इसके कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। लोगों को सुबह के समय सड़क पर वाहन चलाने में दिक्कत हो रही है। ठंड के साथ कोहरे दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य के दूसरे इलाकों में भी घने कोहरे की संभावना जताई है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ठंड का प्रकाेप बढ़ सकता है।
ये भी पढें: weather update : इंदौर-भोपाल सहित 28 शहरों में तापमान सामान्य से कम, ग्वालियर-चंबल में कोहरे की धुंध
बिहार में ठंड के साथ हवा में बढ़ा प्रदूषण
बिहार में ठंड के साथ हवा की गुणवत्ता भी बेहद खराब हो गई है। हाजीपुर और बेतिया जैसे शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। हाजीपुर का AQI 394 तक पहुंच गया है। यह रेड जोन में है । मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। कोहरे और धुंध के कारण विजिबलिटी कम होने से गाड़ियों की आवाजाही पर असर हुआ है। माैसम विभाग ने कहा है कि नमी बढ़ने और धूलकणों के कारण हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है।
राजस्थान: माउंट आबू में पारा 5 डिग्री तक गिरा
राजस्थान के माउंट आबू में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तरी हवाओं के कारण सीकर, कोटा और अजमेर जैसे शहरों में तापमान औसत से 4 डिग्री तक नीचे आ गया है। सुबह-सुबह धुंध की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया। अगले सप्ताह तक मौसम सूखा रहने की संभावना है। सर्दी ने लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 22, 2024
ये भी पढें: मौसम: MP के 32 जिलों में रात का पारा 4.2 डिग्री तक लुढ़का, भोपाल, इंदौर, उज्जैन में टेम्प्रेचर 15° से नीचे पहुंचा
मध्य प्रदेश: ठंड का नया रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश में ठंड ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भोपाल में नवंबर का तापमान 10 साल में तीसरी बार इतना कम हुआ है। यहां गुरुवार को पारा 10.2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहरों में भी तापमान सामान्य से नीचे है। हिल स्टेशन पचमढ़ी में सबसे ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है। ठंडी हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।
नॉर्थईस्ट में तेज बारिश का अलर्ट जारी
नॉर्थईस्ट के राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है। बिजली गिरने की घटनाओं को लेकर भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को इन इलाकों में सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण नदी किनारे बसे क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन रही है।
दक्षिण भारत में अब भी एक्टिव है मानसून
दक्षिण भारत में सर्दी का असर उत्तर भारत के मुकाबले कम है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में पिछले सप्ताह से भारी बारिश हो रही थी, लेकिन गुरुवार रात से बारिश रुक गई है। हालांकि, 25 नवंबर से फिर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मॉनसून सक्रिय रहने के कारण कई क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है।