Desh ka Mausam: देशभर में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। 22 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी आज तेज बारिश हो सकती है। राजस्थान में बुधवार को हुई भारी बारिश से कई इलाकों जलमग्न हो गए। जोधपुर में सबसे ज्यादा 90.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया और दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यातायात बाधित हुआ।
हरियाणा में दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत
हरियाणा के पंचकूला में बारिश से ईंट-भट्टे की दीवार गिरने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मध्य प्रदेश में भी बारिश से जुड़ी घटनाओं में एक महिला और एक युवक की जान चली गई। गुजरात में अब तक इस मानसून सीजन में 49 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं।
ये भी पढें: Weather Today Update: भोपाल-जबलपुर समेत 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, नरसिंहपुर में 2 की मौत
नगालैंड में भूस्खलन से 6 की मौत
नागालैंड के चुमौकेदीमा जिले में बुधवार को भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है। नेशनल हाईवे-29 का एक बड़ा हिस्सा भी इस भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया। भूस्खलन के बाद कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
ये भी पढें: मौसम विभाग का अलर्ट: देश में सितंबर महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना; जानें अबतक कितनी हुई वर्षा
महाराष्ट्र: मराठवाड़ा में 10 की मौत, 1454 गांव प्रभावित
महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मराठवाड़ा क्षेत्र में 10 लोगों की मौत हो गई है। यहां 1126 मकानों को नुकसान पहुंचा है और लगभग 1454 गांव प्रभावित हुए हैं। प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है, लेकिन स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। कई गांवों का संपर्क शहरों से कट गया है।
ये भी पढें: Weather Update: दिल्ली में अभी झमाझम बरसेगा पानी, IMD ने जारी की चेतावनी, हरियाणा में ऐसा रहेगा मौसम
हिमाचल में 119 सड़कें बंद, बारिश का अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण बुधवार को 119 सड़कों को बंद करना पड़ा, जिनमें दो राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं। राज्य में आज भी बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 153 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में जलभराव और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 6 सितंबर को छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, ओडिशा और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में स्थिति और खराब हो सकती है। इन राज्यों में प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।
बिहार में बारिश का अलर्ट
बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राज्य के कई जिलों में पिछले दिनों से भारी बारिश हो रही है। पटना, मुज़फ़्फ़रपुर, बेगूसराय और नालंदा जैसे इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन सकती है। किसानों के लिए यह बारिश फसलों के लिए फ़ायदेमंद हो सकती है, लेकिन बाढ़ का ख़तरा भी बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ जैसे शहरों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। हालांकि, पश्चिमी यूपी में अभी बारिश की कमी देखी जा रही है, जिससे कुछ हिस्सों में गर्मी और उमस बढ़ गई है।
मध्य प्रदेश में मानसून कमजोर
मध्य प्रदेश में मानसून फिलहाल कमजोर पड़ गया है। राज्य के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से बारिश में कमी आई है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों में हल्की बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने 6 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा, राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे गर्मी में हल्का इजाफा हो सकता है।