- Last Updated: 30 Jan 2024, 02:02 PM IST
- Written by: S L Kushwaha
आध्यात्मिक संत देवकी नंदन ठाकुर ने मदरसों में राम को पढ़ाए जाने का दिया सुझाव
Devkinandan Thakur big statement On Lord Ram: राजस्थान में जारी हिजाब विवाद के बीच आध्यात्मकि संत व कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बड़ी बात कह दी। समाचार एजेंसी ANI से बात-चीत में उन्होंने मदरसों में भगवान राम को पढ़ाए जाने का सुझाव देते हुए औरंगजेब को भूलकर भी न पढ़ाने की बात कही। पूछा कि औरंगजेब ने ऐसा किया क्या है कि उसे पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए।
आध्यात्मिक संत देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार चाहिए तो औरंगजेब को भूलकर भी स्कूल और मदरसों में नहीं पढ़या जाना चाहिए। भगवान राम को पढ़ाएंगे तो बच्चे संस्कारित होंगे और बड़े होकर वह चार नहीं एक ही शादी करेंगे। इससे परिवार समृद्ध होगा और समाज में सुस्ंस्कार आएंगे।
वीडियो देखें...