Logo

Eid Al Adha: देशभर में सोमवार को त्याग और बलिदान का त्योहार ईद अल अजहा मनाया जा रहा है। इस दौरान दिल्ली, श्रीनगर, भोपाल, पटना, मुंबई और नोएडा समेत देश के अलग-अलग शहरों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की खास नामज अदा की और एक-दूसरे को बधाई दी। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी पटना की एक मस्जिद में नमाज में शामिल हुए।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दी ईद की बधाई

दिल्ली में ईद अल अजहा के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद में नमाज अदा की।

बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ईद अल अजहा की नमाज अदा की और लोगों को बधाई दी।

दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद में लोगों ने ईद अल अजहा की विशेष नमाज अदा की और एक-दूसरे को बधाई दी। 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित ताज उल मस्जिद में नामाजियों ने ईद अल अजहा की खास नमाज अदा की। 

जम्मू-कश्मीर: ईद अल अजहा के अवसर पर लोगों ने श्रीनगर के सोनवार में एक सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में नमाज अदा की।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में ईद अल अजहा के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद में नमाज अदा की।