Doda Attack Terrorists Sketches Released: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार (27 जुलाई) को डोडा आतंकी हमलों (Doda Attack) के लिए जिम्मेदार तीन आतंकियों के स्केच (Terrorists Sketches) जारी किए हैं। इन आतंकियों ने 16 जुलाई को डोडा जिले के उरारबागी क्षेत्र के डेसा जंगल में एक एंबुश लगाकर एक सेना अधिकारी और तीन सैनिकों की हत्या कर दी थी।  पुलिस ने आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 5 लाख रुपए के इनाम (Reward) का ऐलान किया है। पुलिस के मुताबिक, यह तीनों आतंकी डोडा और डेसा के पहाड़ी इलाकों में एक्टिव हैं।

पुलिस ने की है लोगों से मदद की अपील:
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने जनता से इन आतंकियों की मौजूदगी या उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी देने की अपील (Public Appeal)  की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जानकारी देने वाले शख्स की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। 


इन नंबरों पर दे सकते हैं आतंकियों की जानकारी :

  • डोडा एसएसपी: 9541904201
  • एसपी (मुख्यालय): 9797649362 और 9541904202
  • एसपी (ऑपरेशन्स): 9541904203
  • डिप्टी एसपी डीएआर डोडा: 9541904205
  • डिप्टी एसपी हेडक्वार्टर: 9541904207
  • डोडा स्टेशन हाउस ऑफिसर: 9419163516, 9541904211
  • डेसा एसएचओ: 8082383906
  • बगला भारत पुलिस पोस्ट इंचार्ज: 7051484314, 9541904249
  • पीसीआर डोडा: 01996233530, 7298923100, 9469365174, 9103317361 (Police Contacts, Information Sharing)