Amit Shah Interview: देश में 4 चरणों के लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। कुल 543 सीटों में से करीब 380 सीटों पर मतदाताओं ने प्रत्याशियों की किस्मत वोटिंग कर ईवीएम में कैद कर दी है। 5वें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी। इस बीच मंगलसूत्र, पाकिस्तान, आरक्षण जैसे माइंडगेम हावी हैं। INDI गुट दावा कर रहा है चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाले NDA को बहुमत नहीं मिलने वाला है। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि INDI गुट की भविष्यवाणी सच साबित हुई तो क्या BJP के पास प्लान बी है?
इस सवाल का जवाब भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दिया। ANI के साथ इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्लान बी बनाने की जरूरत तभी होती है जब प्लान ए के सफल होने की संभावना 60 फीसदी से कम होती है। मुझे यकीन है कि पीएम मोदी प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार सत्ता में लौटेंगे।
बीजेपी 272 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई तो क्या होगा?
अमित शाह ने कहा कि मुझे ऐसी कोई संभावना नहीं दिख रही है कि भाजपा बहुमत न हासिल कर पाए। 60 करोड़ लाभार्थियों की एक सेना पीएम मोदी के साथ खड़ी है। उनकी कोई जाति या आयु समूह नहीं है। जिन्हें ये सभी लाभ मिले हैं, वे जानते हैं कि नरेंद्र मोदी क्या हैं और क्यों 400 देना चाहिए।
नरेंद्र मोदी से बड़ा कोई आरक्षण का समर्थक नहीं
विपक्षी दलों के INDI गठबंधन आरक्षण को लेकर भाजपा पर हमलावर है। अमित शाह ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, कोई भी एससी, एसटी और आरक्षण को छू नहीं सकता। इस देश में एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण का नरेंद्र मोदी से बड़ा कोई समर्थक नहीं है।
उत्तर-दक्षिण विभाजन बहुत आपत्तिजनक
तथाकथित 'उत्तर-दक्षिण विभाजन' पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पांच राज्यों केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक को मिलाकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने जा रही है। अगर कोई कहता है कि यह एक अलग देश है, तो यह बहुत आपत्तिजनक है। इस देश को अब कभी भी विभाजित नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस पार्टी के एक कद्दावर नेता ने उत्तर और दक्षिण भारत को विभाजित करने की बात कही और कांग्रेस पार्टी इससे इनकार भी नहीं करती है। देश की जनता को कांग्रेस पार्टी के एजेंडे के बारे में सोचना चाहिए।
चुनाव बाद छुट्टी पर जाएंगे विदेशी मीडिया
विदेशी मीडिया के 'बीजेपी 400 से ज्यादा सीटों की चाह में लोकतंत्र का गला घोंट रही है' बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि क्या देश के मतदाताओं को विदेशी मीडिया की मंशा के मुताबिक वोट करना चाहिए? कोई हस्तक्षेप नहीं है। कोई भी कुछ भी कह सकता है, लेकिन भारत के मतदाता काफी परिपक्व हैं, गिनती होने दीजिए, वे (विदेशी मीडिया) उसके बाद छुट्टी पर चले जाएंगे।